गुरुवार 21 सितंबर को संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा से महिला आरक्षण बिल पारित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 22 सितंबर को राजधानी दिल्ली में कई कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे। सबसे पहले सुबह पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय में पार्टी की महिलाओं से मुलाकात की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली में भारत मंडपम पहुंचे। इसी महीने 9 10 सितंबर को यहां पर जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था। यहां पर पीएम मोदी ने मंडपम अधिकारियों और ग्राउंड स्टाफ समेत अन्य कर्मचारियों से मुलाकात की। संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन की बड़ी सफलता का श्रेय आप सभी को जाता है।
पीएम ने कहा कि जी-20 का सफल आयोजन हुआ। देश का नाम रोशन हुआ। आप सबने मिलकर देश का नाम रोशन किया है। चारों तरफ से तारीफ ही तारीफ सुनने को मिल रही है। इसके पीछे जिनका पुरुषार्थ है, जिन्होंने दिन रात इसमें खपाए हैं और जिनके कारण ये सफलता प्राप्त हुई वे आप सब हैं।
पीएम मोदी ने किया संवाद
प्रधानमंत्री ने कहा कि आप में से ज्यादातर वे लोग होंगे जिन्हें इससे पहले इतने बड़े कार्यक्रम का, इतनी बड़ी जिम्मेदारी का अवसर ही नहीं मिल पाया था। आपको आयोजन की कल्पना भी करनी थी और समस्याओं के विषय में भी सोचना था।
पीएम मोदी ने कहा कि हम सब मजदूर हैं और आज कार्यक्रम भी मजदूर एकता जिंदाबाद का है। मैं थोड़ा बड़ा मजदूर हूं, आप थोड़े छोटे मजदूर हैं, लेकिन हम सब मजदूर हैं। आपने भी देखा होगा आपको इस मेहनत का आनंद आया होगा।
जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल अधिकारियों, ग्राउंड स्टाफ सहित अन्य कर्मचारियों से अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मेरा आप लोगों से आग्रह है कि आप जब से इस काम से जुड़े थे तब से लेकर जो-जो भी हुआ, अगर आप उसको रिकॉर्ड कर दें, लिख दें और कोई वेबसाइट तैयार करें. जिसमें आपके काम, आपके अनुभव को रिकॉर्ड किया जाए. भविष्य के कार्य के लिए इससे एक अच्छी गाइडलाइन तैयार हो सकती है. भारत की अध्यक्षता में 9 से 10 सितंबर तक दिल्ली के प्रगति मैदान में जी-20 समिट का आयोजन किया गया था।