दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में 15वीं ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के आखिरी दिन आखिरकार चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई। इस शिखर सम्मेलन में दोनों नेताओं की मुलाकात को लेकर कई देशों की निगाहें लगी हुई थी। आखिरकार गुरुवार, 24 अगस्त ब्रिक्स समिति के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग हाथ मिलाते नजर आए। प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से ठीक पहले दोनों नेताओं के बीच कुछ सेकेंड की बातचीत भी हुई। इससे पहले नवंबर 2022 में पीएम मोदी और शी जिनपिंग ने इंडोनेशिया में हुई G20 समिट में सीमा विवाद पर बात की थी, जिसकी जानकारी इस साल दी गई।दूसरी तरफ, ब्रिक्स संगठन में जुड़ने के लिए 6 नए देशों को न्योता दिया गया है। इनमें अर्जेंटीना, सऊदी अरब, UAE, मिस्र, इथियोपिया और ईरान शामिल हैं। ये 1 जनवरी 2024 से BRICS के परमानेंट सदस्य बन जाएंगे। साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने बताया कि पहले फेज की बैठक में इन देशों को संगठन का मेंबर बनने का आमंत्रण दिया गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 25 अगस्त को एक दिवसीय दौरे पर ग्रीस जाएंगे।
अब भाजपा और सपा के बीच शुरू हुई ‘टोपी’ की लड़ाई, सीएम योगी की भगवा टोपी पर अखिलेश ने इस प्रकार किया परिभाषित