ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के आखिरी दिन आखिरकार पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग की हुई मुलाकात, दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और बात भी की - Daily Lok Manch PM Modi and Chinese President Jinping finally met on the last day of the BRICS
February 4, 2025
Daily Lok Manch
राजनीतिक

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के आखिरी दिन आखिरकार पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग की हुई मुलाकात, दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और बात भी की

दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में 15वीं ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के आखिरी दिन आखिरकार चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई। इस शिखर सम्मेलन में दोनों नेताओं की मुलाकात को लेकर कई देशों की निगाहें लगी हुई थी। आखिरकार गुरुवार, 24 अगस्त ब्रिक्स समिति के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग हाथ मिलाते नजर आए। प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से ठीक पहले दोनों नेताओं के बीच कुछ सेकेंड की बातचीत भी हुई। इससे पहले नवंबर 2022 में पीएम मोदी और शी जिनपिंग ने इंडोनेशिया में हुई G20 समिट में सीमा विवाद पर बात की थी, जिसकी जानकारी इस साल दी गई।दूसरी तरफ, ब्रिक्स संगठन में जुड़ने के लिए 6 नए देशों को न्योता दिया गया है। इनमें अर्जेंटीना, सऊदी अरब, UAE, मिस्र, इथियोपिया और ईरान शामिल हैं। ये 1 जनवरी 2024 से BRICS के परमानेंट सदस्य बन जाएंगे। साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने बताया कि पहले फेज की बैठक में इन देशों को संगठन का मेंबर बनने का आमंत्रण दिया गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 25 अगस्त को एक दिवसीय दौरे पर ग्रीस जाएंगे।

Related posts

VIDEO उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री पर मधुमक्खियों के झुंड ने किया हमला, सुरक्षाकर्मियों ने बचाया, बिना उद्घाटन किए लौटे, देखें वीडियो

admin

ओवैसी ने कहा हिजाबी महिला बनेगी पीएम, विधायक ने कहा जब तक भाजपा है किसी बुर्के वाली को नहीं बनने देंगे प्रधानमंत्री

admin

अब भाजपा और सपा के बीच शुरू हुई ‘टोपी’ की लड़ाई, सीएम योगी की भगवा टोपी पर अखिलेश ने इस प्रकार किया परिभाषित

admin

Leave a Comment