एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सादगी और आम कार्यकर्ता का संदेश दिया। भाजपा सांसदों की आयोजित बड़ी बैठक में प्रधानमंत्री मोदी पीछे की पंक्ति में बैठे नजर आए। इस कार्यशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को क्षेत्र में जनता से सीधे जुड़ने की भी अपील की।



भाजपा सांसदों की दो दिन की वर्कशॉप रविवार को शुरू हुई। पीएम मोदी भी इसमें शामिल हुए। इस दौरान वे हॉल में सबसे पीछे की पंक्ति में बैठे। वर्कशॉप के दौरान जब पीएम मोदी सबसे पीछे की पंक्ति में बैठे, तो उनकी फोटो गोरखपुर सांसद रविकिशन और राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत ने X पर पोस्ट की।
पीएम ने फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, संसद कार्यशाला में देशभर के सांसद साथियों और वरिष्ठ नेताओं से विचार साझा हुए। ऐसे मंच एक-दूसरे से सीखने और जनता की बेहतर सेवा के लिए बेहद अहम हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान जीएसटी सुधारों की सराहना करते हुए एक प्रस्ताव भी पास किया गया। इसके जरिए पार्टी देशभर में जीएसटी के फायदे लोगों तक पहुंचाने का अभियान चलाएगी।

सांसदों ने जीएसटी सुधारों के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद भी दिया। वहीं, PM ने भाजपा सांसदों को ऑपरेशन सिंदूर और अन्य योजनाओं की जानकारी दी।
वर्कशॉप में कुल 4 सत्र रखे गए हैं, जिनमें पार्टी का इतिहास, विकास और सांसदों की कार्यकुशलता बढ़ाने पर चर्चा होगी। वर्कशॉप का उद्देश्य 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले सांसदों को वोट करने की ट्रेनिंग देना है, जिससे भाजपा सांसदों के 100% वोट डल सके।