(Shocking video viral) आमतौर पर देश में मां-बाप या अभिभावक अपने बच्चों को बहुत ही शान से बस, वैन और ऑटो से स्कूल तो भेज देते हैं लेकिन उतना ध्यान नहीं रखते जितना रखना चाहिए। सबसे बड़ी बात है सुबह स्कूल टाइम पर देश के तमाम छोटे-बड़े शहरों में चालक स्कूली बच्चों को बस, वैन और ऑटो में बैठाकर दौड़ा कर ले जाते हैं। जबकि आमतौर पर अभिभावक उस समय सड़कों पर या घरों से बच्चों को स्कूली वाहनों में बैठा कर निश्चिंत हो जाते हैं। जबकि जिस वाहन में बच्चा स्कूल जा रहा है उसके प्रति माता-पिता को एक्टिव रहना चाहिए। वाहनों में स्कूल जाने वाले बच्चे छोटी आएगी होने की वजह से ड्राइवरों की हरकतों को समझ नहीं पाते हैं। जिस वजह से यह स्कूली वाहन चालक मौके का पूरा फायदा उठाते हैं। वाहनों को तेज भगाने के साथ और लोडिंग भी करते हैं। ऐसे ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है । बरेली के इस वीडियो में तीन स्कूली बच्चों को छत पर बिठाकर एक ऑटो रिक्शा ले जा रहा है। इन बच्चों की उम्र 12 साल से कम बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल होते ही चिंतित माता-पिता, ड्राइवर और स्कूल प्रशाशन को कोसने लगे। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुऐ टेम्पो को सीज करते हुए केस दर्ज कराया है। यह तो गनीमत रही किसी अच्छे नागरिक ने इस ऑटो चालक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया नहीं तो अभिभावकों इसका पता नहीं चलता। स्कूली वाहनों से जाने वाले बच्चों के अभिभावकों को जागरूक रहना होगा। Visuals from UP’s Bareilly. This auto crossed office of RTO, Nakatia police outpost on Friday but everyone seemed to be sleeping. No action taken with registration no. UP25ET8342 by @Uppolice
