Plane crash साउथेंड हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही यात्री विमान क्रैश, हादसे के बाद आग का गोला बना, वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
August 3, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय

Plane crash साउथेंड हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही यात्री विमान क्रैश, हादसे के बाद आग का गोला बना, वीडियो

रविवार को लंदन के साउथेंड हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक छोटा यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे आसमान में आग का एक बड़ा गोला उठा। द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, प्रारंभिक जानकारी में माना जा रहा है कि विमान बीच बी200 मॉडल का था, जो घटना के समय नीदरलैंड के लेलीस्टेड जा रहा था। वेबसाइट के अनुसार, रविवार दोपहर को हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली चार उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
जानकारी के अनुसार आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर हैं और अधिकारियों ने घटनास्थल के निकट होने के कारण रोचफोर्ड हंड्रेड गोल्फ क्लब और वेस्टक्लिफ रग्बी क्लब को खाली करा दिया है।

एसेक्स पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा: “हम घटनास्थल पर सभी आपातकालीन सेवाओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और यह काम कई घंटों तक चलेगा। “हम जनता से अनुरोध करते हैं कि जब तक यह काम जारी रहे, जहाँ तक संभव हो, इस क्षेत्र से दूर रहें।” एसेक्स पुलिस ने कहा कि वे एक “हमें शाम 4 बजे से कुछ पहले एक 12 मीटर लंबे विमान की टक्कर की सूचना मिली थी।”

एसेक्स काउंटी अग्निशमन एवं बचाव सेवा ने कहा कि चार दल ऑफ-रोड वाहनों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। वहीं ईस्ट ऑफ इंग्लैंड एम्बुलेंस सेवा ने कहा कि एक एयर एम्बुलेंस के अलावा चार एम्बुलेंस और प्रतिक्रिया दल वाहन घटनास्थल पर मौजूद थे। साउथेंड वेस्ट और लेह से लेबर सांसद डेविड बर्टन-सैम्पसन ने एक्स पर पोस्ट किया: “मुझे साउथेंड हवाई अड्डे पर हुई एक घटना की जानकारी है। कृपया दूर रहें और आपातकालीन सेवाओं को अपना काम करने दें। मेरी संवेदनाएं सभी संबंधित लोगों के साथ हैं।”

Related posts

First July Gas cylinder : पहली तारीख को गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, नई कीमतें आज से लागू, उपभोक्ताओं को मिली राहत

admin

Aaj ka Panchag And Rashifal : 21 जनवरी, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

Baaz Bikes : बाज बाइक्स कंपनी का बड़ा धमाका : “देश में सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर किया लॉन्च”, OLA और बजाज से रखी आधी कीमत

admin

Leave a Comment