Watch viral video : पायलट ने खोया संतुलन : एयरपोर्ट के रनवे पर उतरते समय विमान ट्रक को रौंदते हुआ निकल गया, हादसे के बाद प्लेन में लगी भीषण आग, 106 यात्रियों की बची जान, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 26, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय

Watch viral video : पायलट ने खोया संतुलन : एयरपोर्ट के रनवे पर उतरते समय विमान ट्रक को रौंदते हुआ निकल गया, हादसे के बाद प्लेन में लगी भीषण आग, 106 यात्रियों की बची जान, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो 👇

(Runway plane Fire tanker collepsed video) आज हम आपको साउथ अमेरिका महाद्वीप पर बसा देश पेरू के बारे में बताएंगे। इसकी राजधानी लीमा है। राजधानी लीमा के जॉर्ज चावेज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्री विमान हादसा होने से बच गया। लटाम एयरलाइंस का विमान जब लीमा के एयरपोर्ट पर उतर रहा था उसी दौरान रनवे पर खड़ा एक फायर ट्रक को रौंदते हुए निकल गया। इसके बाद विमान में आग लग गई। गनीमत रही कि यह कुछ दूर जाकर रुक गया। विमान यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। प्लेन ट्रक को रौंदता चला गया।

यह भी पढ़ें– Flying Sikh : देश के सबसे सफल धावक मिल्खा सिंह का आज जन्मदिवस, फ्लाइंग सिख ने आजादी के बाद खेल की दुनिया में भारत का लहराया परचम


रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक इस हादसे के कारण दो लोगों की मौत हुई है। जान गंवाने वाले फायर फाइटर्स बताए जा रहे हैं। राहत की बात यह है कि विमान में सवार सभी 106 यात्री और छह क्रू मेंबर सुरक्षित हैं। लीमा के जॉर्ज चावेज एयरपोर्ट के एक अफसर ने बताया कि हादसे के बाद एयरपोर्ट के सभी ऑपरेशन कुछ वक्त के लिए सस्पेंड कर दिए गए। हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। हमने तुरंत कार्रवाई कर सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि जब विमान उड़ान भर रहा था तो दमकल का ट्रक रनवे में क्यों घुस गया।

Related posts

UP Yogi government 12 IPS officer transfer 24 घंटे में पुलिस महकमे में दूसरी बार फेरबदल : यूपी में योगी सरकार ने फिर 12 आईपीएस अधिकारियों के किए ट्रांसफर, कई जिलों के एसपी और एसएसपी भी बदले गए, देखें लिस्ट

admin

Shootout Thailand: थाईलैंड में सिरफिरे हमलावर ने चाइल्ड केयर सेंटर में घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग, 36 लोगों को मौत के घाट उतारा, मरने वालों में 24 बच्चे भी शामिल

admin

24 अप्रैल, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment