पवन हंस ने देहरादून से हल्द्वानी-अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के लिए शुरू की हैली सेवा
उत्तराखंड के कुमाऊं के लोगों के लिए हवाई सेवा से जुड़ी एक अच्छी खबर है। पवन हंस कंपनी ने एक बार फिर देहरादून से हल्द्वानी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के लिए हैली सेवा मंगलवार से शुरू कर दी है। पिछले दिनों कुछ समस्याओं के चलते यह हेली सेवा बाधित हो रही थी। आप एक बार फिर पवनहंस ने नए साल को देखते हुए हैली सेवा को हरी झंडी दिखा दी है। सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार को देहरादून-हल्द्वानी-पंतनगर-पिथौरागढ़ रूट पर हेली सेवा सुचारू रूप से चल रही है। शुक्रवार को देहरादून-हल्द्वानी-पंतनगर-अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के लिए सेवा का संचालन होता है।

