Paris Olympic Vinesh Phogat गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूटा : पेरिस ओलंपिक में फाइनल मुकाबले से कुछ घंटे पहले भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिया गया, पूरा देश मायूस, पीएम मोदी ने बढ़ाया हौसला
February 5, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

Paris Olympic Vinesh Phogat गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूटा : पेरिस ओलंपिक में फाइनल मुकाबले से कुछ घंटे पहले भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिया गया, पूरा देश मायूस, पीएम मोदी ने बढ़ाया हौसला

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा, गोल्ड मेडल जीतने का सपना उनका पूरा नहीं हो सका। आज बुधवार रात को पेरिस ओलंपिक में फोगाट को फाइनल खेलने था। पूरे देश की निगाहें गोल्ड मेडल की ओर लगी हुई थी। लेकिन आज पेरिस से आई बुरी खबर ने देशवासियों को निराश कर दिया। भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को तय कैटेगरी में ज्यादा वजन होने की वजह से पेरिस ओलिंपिक से बाहर होना पड़ा है। विनेश 50 kg की कैटेगरी में खेलती हैं। बुधवार को उनका वजन करीब 100 ग्राम ज्यादा मिला। इसके बाद उन्हें ओलिंपिक महिला कुश्ती से अयोग्य घोषित कर दिया गया। मंगलवार सुबह विनेश का वजन जब किया गया तो वह 49.90 किग्रा था। जो 50 किग्रा कैटेगरी में खेलने के लिए काफी था। सेमीफाइनल तक 3 मैच खेलने के बाद उन्हें प्रोटीन और एनर्जी के लिए खाना खिलाया गया, जिससे उनका वजन 52.700 किग्रा तक बढ़ गया।

मेडिकल टीम ने रात भर विनेश का वजन घटाने की कोशिश की। उनसे एक्सरसाइज कराई गई, खाना नहीं दिया, पानी भी नहीं पीने दिया, बाल तक काटे गए। फिर भी वजन कम नहीं हुआ तो नाखून काटे गए और छोटे कपड़े तक पहनाए गए। विनेश का वजन कम हुआ, लेकिन इतनी कोशिशों के बावजूद उनका वजह 50.100 किग्रा पर अटक गया।

मंगलवार को उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की लोपेज गुजमान को 5-0 से हराया था। वह ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनीं थीं।भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि विनेश फोगाट को वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। संघ ने कहा, भारतीय दल को इस बात का दुख है कि महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम वर्ग से विनेश फोगट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक था। इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है। वह मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विनेश का हौसला बढ़ाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्‍स पर लिखा, विनेश, आप चैंपियंस की चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज का झटका दुख देता है। काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं। साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन का प्रतीक हैं।। चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके पक्ष में हैं।वजन बढ़ने की वजह से पेरिस ओलंपिक 2024 से डिसक्वालिफाई होने का गम भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट बर्दाशत नहीं कर पाईं। विनेश फोगाट डिसक्वालिफाई होने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गई। विनेश शरीर में हुई पानी की कमी के चलते अस्पताल में एडमिट हैं।

Related posts

Video जोशीमठ के कौन पोछेंगा आंसू ! तेजी से बिगड़ते जा रहे हालात, नेताओं का ढांढस, अफसरों और मीडियाकर्मियों के कैमरा देख रोने लगते हैं लोग, होटल-मकानों को तोड़ने के लिए तैयार बुलडोजर, देखें वीडियो

admin

आंदोलनकारी किसानों ने एक साल बाद दिल्ली से उखाड़ा आशियाना, लौटने लगे घरों की ओर

admin

UP 8 IAS officers transfer : यूपी में निकाय चुनाव से पहले सीएम योगी ने 8 आईएएस अधिकारियों के किए ट्रांसफर, यहां दी गई नई तैनाती, देखें शासनादेश

admin

Leave a Comment