उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने जिला पंचायत के समर्थित उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। अल्मोड़ा जिला पंचायत के लिए 21 समर्थित उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के पहले दिन छह विकासखंडों में जिला पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सीट पर 156 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
कुल 4050 पदों के लिए 2385 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। अल्मोड़ा जिले के लिए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ढौरा से पूजा आर्या, भैसानी से गीता आर्या, नौगांव से मुन्नी आर्या, डुंगरा से हेमा देवी, खांकर से सुनीता कुंजवाल, सल्लभट कोट से शैलजा, डोल से रजनी को समर्थित उम्मीदवार घोषित किया है. इसी तरह काभड़ी से भावना जोशी, धुंरास ग्रोली से हिमांशु, बलटा से जीवन सिंह मेहरा, गोलनाकरडिया से राजेंद्र बिष्ट, खोला से बिशन सिंह बिष्ट, पल्यूड़ा से संतोष को कांग्रेस ने पार्टी समर्थित उम्मीदवार बनाया है।