दिनांक- 18 सितंबर 2022
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिन – रविवार
संवत्सर नाम – नल
युगाब्दः- 5124
विक्रम संवत- 2079
शक संवत -1944
अयन – याम्यायन (दक्षिणायन)
गोल – सौम्य (उत्तर)
ऋतु – शरद
काल (राहु)- उत्तर दिशा
मास – आश्विन
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- अष्टमी
नक्षत्र – मृगशिरा
योग – सिद्धि
करण- कौलव
दिशा शूल- पश्चिम दिशा में
🌞सूर्योदय- 5:55
🌞पाक्षिक सूर्य— उ.फा. नक्षत्र में
🌻आज का व्रत व विशेष:-जीमूतवाहन व्रत पारणा सा. 5:00 उपरांत ।
🌹आने वाला व्रत व विशेष:- मातृका नवमी – सोमवार ।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
लक्ष्मण जी राम के बड़े भाई द्वापरयुग में बलराम जी के रुप में बने ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 10:29 से 1:31 तक ।
🌚 राहु काल:- दिन के 4:27 से 5:55 बजे तक ।
🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺
नाव के लक्ष्य को जल के बहाव नहीं पतवार तय करती है ।
यह भी पढ़ें– बाबा केदारनाथ धाम मंदिर के गर्भग्रह में दर्शन करने पर लगी रोक, मंडप से ही श्रद्धालु कर रहे दर्शन👇👇
18 सितंबर का राशिफल—–
मेष: धार्मिक या सांस्कृतिक उत्सव में हिस्सेदारी रहेगी। पारिवारिक जीवन सुखमय होगा। आर्थिक मामलों में जोखिम न उठाएं। साथ ही आप खुद को बोझिल भी महसूस कर सकते हैं।व्यावसायिक मामलों में फैसले लेते वक्त आप स्पष्ट सोच से काम करना होगा। सहजता और तेजी के साथ कई मुद्दों का सफलतापूर्वक समाधान करेंगे।
वृषभ: आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी। उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। जीविका के क्षेत्र में चल रहा प्रयास सार्थक होगा। स्थापित कारोबार का विस्तार होगा। एक नया दोस्त आपके प्रति आकर्षित होगा लेकिन वह अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति नहीं कर सकेगा। आपको संसाधन जुटाकर अपनी आर्थिक स्थिति को सशक्त करना चाहिए तभी रूतबा बरकरार रख सकेंगे
मिथुन बहुप्रतीक्षित कार्य के संपन्न होने से आत्मविश्र्वास में वृद्धि होगी। पारिवारिक जीवन सुखमय होगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। कठिन वक्त में वृश्चिक राशि का व्यक्ति आपकी मदद करेगा। जब आपको जरूरत होगी तब आपको परिवार के सदस्यों और दोस्तों से मदद नहीं मिलेगी।
कर्क: व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। जीवनसाथी का सहयोग रहेगा। साथ ही आज आपकी संतान करियर के मामले में स्वतंत्र रूप से फैसला लेने वाली है। सावधान रहें कि आपके परिवेश से जुड़े चालाक दोस्त आपकी उदारता का फायदा उठाना चाहते हैं। ।
सिंह: रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे। व्यावसायिक योजना को बल मिलेगा। उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में आप ईमानदारी से काम करना चाहेंगे। फिलहाल, आपको अपनी भावनाओं को सलीके से अभिव्यक्त करना महत्वपूर्ण है।
कन्या: आर्थिक मामलों में प्रगति होगी। महिला अधिकारी का सहयोग मिलेगा। व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। कामयाबी पाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। एक तरफ तो आप कुछ बातों से स्वयं को आहत कर रहे हैं और दूसरी तरफ भावनाओं को आप छिपाना भी चाहते हैं। फैसले लेते वक्त दिल की पुकार को सुनें।
तुला: पिता या धर्म गुरु का सहयोग मिलेगा। व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आर्थिक मामलों में प्रगति होगी। सामाजिक कायरें में रुचि बढ़ेगी। व्यावसायिक परियोजना को पूरा कर लेते हैं, वैसे ही आप हल्का व तनाव रहित महसूस करेंगे। नए अवसरों को सामना करने के लिए तैयार रहें। कई संभावनाएं हैं, जिन्हें आपको तलाशना है।
वृश्चिक: शासन सत्ता का सहयोग रहेगा। जीवनसाथी का सान्निध्य मिल सकता है। संतान या शिक्षा के कारण मन अशांत हो सकता है। आप असंभव से दिखने वाले कार्यों और चुनौतियों से रूबरू होंगे और उनका समाधन निकालकर ही दम लेंगे। खुलकर खरीदारी करने से आपके पूरे महीने का बजट बिगड़ सकता है।
धनु: व्यावसायिक मामलों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक जीवन सुखमय होगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी। मिथुन राशि का व्यक्ति आपके जीवन में प्रसन्नता लेकर आएगा। निजी संबंधों के मामले में आप फिलहाल वादे न करें, तो बेहतर रहेगा। दिल को या फिर अंतर्मन की पुकार को सुनें।
मकर: व्यावसायिक मामलों में व्यवधान आ सकता है। पिता या धर्म गुरु का सहयोग मिलेगा। धार्मिक प्रवृत्ति में वृद्धि होगी। निजी संबंधों पर भावनाएं हावी हो सकती है। अतीत की बातों को ज्यादा ध्यान न दें। कामकाज में आज पुराने तौर तरीकों को छोड़कर दृष्टिकोण में नयापन झलकेगा।
कुंभ: संतान या जीवनसाथी से तनाव मिल सकता है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। व्यावसायिक योजना फलीभूत होगी। अगर आप सचेत नहीं रहे, तो आपके साथ से एक सुनहरा मौका निकल सकता है या फिर आप एक शानदार निजी अनुभव से वंचित हो सकते हैं।
मीन: मित्र या अधीनस्थ कर्मचारी से तनाव मिलेगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। व्यर्थ की भागदौड़ रहेगी। आर्थिक मामलों में जोखिम न उठाएं। निजी व व्यावसायिक मामलों को आप रचनात्मक तरीके से काम करेंगे। अभिभावकों और उम्रदराज लोगों को आपके सहयोग की जरुरत होगी। बिना झिझक के उनकी मदद करें।