12 सितंबर, सोमवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 5, 2025
Daily Lok Manch
धर्म/अध्यात्म

12 सितंबर, सोमवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक- 12 सितंबर 2022

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिन – सोमवार
संवत्सर नाम – नल
युगाब्दः- 5124
विक्रम संवत- 2079
शक संवत -1944
अयन – याम्यायन (दक्षिणायन)
गोल – सौम्य (उत्तर)
ऋतु – वर्षा
काल (राहु)- उत्तर दिशा
मास – आश्विन
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- द्वितीया
नक्षत्र – उ.भा.
योग – गण्ड
करण- गर
दिशा शूल- पूर्व दिशा में
🌞सूर्योदय- 5:51
🌞पाक्षिक सूर्य— पू.फा. नक्षत्र में
🌺आज का व्रत व विशेष
:- एकोदिष्ट द्वितीया निमित्त एवं पंचक (भदवा) समाप्ति मंगलवार दिन के 9:37 ।
🌹आने वाला व्रत व विशेष :- श्रीगणेश चतुर्थी (चौठ) व्रत – मंगलवार ।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
कुल आठ वसुओं ने गंगा के गर्भ से जन्म लिया था ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) प्रातः के 7:23 से 8:55 एवं 3:03 से 4:38 तक ।
🌚 राहु काल:- दिन के 7:15 से 8:48 बजे तक ।

🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺


दुनिया की हर वस्तु कीमती है पाने से पहले और खोने के बाद ।



यह भी पढ़ें– एशिया कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान को धोकर श्रीलंका बना “नया चैंपियन”


12 सितंबर का राशिफल—



मेष: मेष राशि के जातकों के लिए सोमवार का दिन थोड़ा असमंजस भरा रह सकता है। आज के दिन शराब या किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन ना करें। यदि किसी साथी के साथ आपके मन में संशय या शक की स्थिति पैदा हो रही है तो उसके साथ हल निकालने का प्रयास करें।

वृषभ: वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने की उम्मीद है। केवल इस बात का ध्यान रखें ऑफिस में आपका कोई कीमती सामान चोरी हो सकता है। इसलिए आज अपने सामान का खास ध्यान रखें।


मिथुन: मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा मुश्किल भरा रह सकता है। आर्थिक मोर्चे पर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आज उन लोगों से दूरी बनाएं जो आपका समय बर्बाद करते हैं।

कर्क: आज का दिन कर्क राशि के जातकों के लिए पुरानी यादों को ताजा करने वाला है। क्योंकि आज आपके साथ दोस्त, मददगार या आपके सहयोगी रहेंगे। अपने जीवनसाथी या प्रेमी के साथ समय बिताने से आज का दिन आपके लिए बेहतरीन साबित होगा।

सिंह: सिंह राशि के जातकों के लिए सुझाव दिया जाता है कि वह किसी भी हालत में अपना धैर्य ना खोएं। इससे उन्हें बड़ा नुकसान हो सकता है। आज का दिन निवेश के लिए अच्छा है, लेकिन पूरी जानकारी होने के बाद ही निवेश करें। इसके साथ आज आपकी पदोन्नति होगी या आपके परिश्रम के लिए पुरस्कार दिया जाएगा इसकी संभावना भी अधिक है।


कन्या: कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा। आज आप दूसरों पर कुछ ज्यादा ही खर्च कर सकते हैं। साथ ही आपका काम भी आगे टल सकता है। निजी जिंदगी में आज आप और आपका जीवनसाथी एक-दूसरे के करीब रहेंगे।


तुला: तुला राशि के जातकों को आज मानसिक संतोष की प्राप्ति होगी। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी प्रॉपर्टी में आज निवेश ना करें, यह घातक साबित हो सकता है। आज का दिन पार्ट-टाइम नौकरी शुरू करने के लिए एक अच्छा विकल्प है।


वृश्चिक: स्वास्थ्य के मामले में आज का दिन वृश्चिक राशि के लिए बहुत अच्छा साबित होने वाला है। आज कार्यस्थल पर आपके वरिष्ठ और सहयोगी साथी आपको प्रोत्साहित करेंगे व आपके काम की सराहना करेंगे।

धनु: धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा साबित होगा है। वह इसलिए क्योंकि आपकी कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं आगे बढ़ेंगी और आपको आर्थिक मुनाफा पहुंचाएगी। आज के दिन यह सलाह दी जाती है कि जो लोग आपको राय दे रहे हैं या आपका हित चाहते हैं उनकी बात सुने और उन पर अमल करने का प्रयास करें।


मकर: मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन ध्यान और आत्म चिंतन करने के लिए बहुत जरूरी है। इससे आपको लाभ मिलेगा। वहीं आर्थिक मोर्चे पर आज आप लाभ प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही पुराने कर्जों से मुक्ति मिलेगी इसकी भी संभावना अधिक है।

कुंभ: कुंभ राशि के जातकों के लिए उनका उदार स्वभाव उन्हें आज बहुत संतोष पहुंचाएगा। आज इस बात की भी संभावना अधिक है कि आपको किसी अज्ञात स्रोत से आर्थिक सहायता मिलेगी। कामकाज के क्षेत्र में भी आपको आज फायदा मिलता हुआ दिखाई देगा।

मीन: मीन राशि के जातकों के लिए सोमवार का दिन थोड़ा खर्चीला रह सकता है। लेकिन इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि जल्द ही स्थिति सुधरने लगेगी। खुशी इस बात की है कि आज आप अपने दोस्त व परिवार के सदस्यों पर पैसा खर्च करेंगे जिससे आपको आनंद प्राप्त होगा।

Related posts

Uttarakhand: उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सुरंग में 11 दिन से फंसे 41 मजदूर चंद घंटे में आ सकते हैं बाहर, सीएम धामी मौके पर डटे 

admin

7 फरवरी, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

पंच केदारों में प्रसिद्ध तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट आज बंद किए जाएंगे

admin

Leave a Comment