27 अगस्त, शनिवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 4, 2025
Daily Lok Manch
धर्म/अध्यात्म

27 अगस्त, शनिवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक- 27 अगस्त 2022

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिन – शनिवार
संवत्सर नाम – नल
युगाब्दः- 5124
विक्रम संवत- 2079
शक संवत -1944
अयन – याम्यायन (दक्षिणायन)
गोल – सौम्य (उत्तर)
ऋतु – वर्षा
काल (राहु)- उत्तर दिशा
मास – भाद्रपद
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- अमावस्या
नक्षत्र – मघा
योग – शिव
करण- नाग
दिशा शूल- पूर्व दिशा में
🌞सूर्योदय- 5:39
🌞पाक्षिक सूर्य— मघा नक्षत्र में
🌹आज का व्रत व विशेष:- कुशीअमावस्या ।
🌺आनेवाला व्रत व विशेष:- हरितालिका तीज व चतुर्थी चन्द्र (चौरचन) – मंगलवार ।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
” ऊँ हुँ फट्”- इस मंत्र को बोलकर कुशग्रहण करना चाहिए ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) प्रातः के 5:39 से 7:15 म. 1:36 से 3:11 एवं 4:46 से 6:21 तक ।
🌚 राहु काल:- दिन के 8:48 से 10:24 बजे तक ।


🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺



दुःख के पश्चात आनेवाला सुख ज्यादा आनंद देता है ।




27 अगस्त का राशिफल—-


मेष: आज का दिन आप काफी सकारात्मक रहेंगे और आप के इसी रुख की वजह से कार्यक्षेत्र में चल रही सभी चुनौतियों एवं बाधाओं को पार कर पाएंगे।आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेंगी।भविष्य की योजनाओं पर पूंजी निवेश कर सकते हैं। व्यापारिक क्षेत्र से जुड़ें लोगों को लाभ मिलेगा। रिएटिव फेल से जुड़े लोगों के लिए दिन अनुकूल है।

वृषभ: आज आज का दिन बेहतर साबित होगा मानसिक शांति का अनुभव करेंगे। कार्य क्षेत्र में चल रही परेशानियों से छुटकारा मिलेगा आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी।व्यापारिक मामलों में सफलता प्राप्त होगी धन लाभ की स्थितियां बन रही है। खान पान पर विशेष ध्यान दें पेट संबंधित समस्याएं उभर सकती है। छात्रों के लिए दिन विशेष सफलतादायक रहेगा। परिवार में सुख शांति रहेंगी।

मिथुन: आर्थिक दृष्टि से आज का दिन बेहतर साबित होगा। आज आपके पराक्रम में वृद्धि होंगी जिस भी कार्य में हाथ डालेंगे सफलतापूर्वक पूर्ण होगा। कार्यक्षेत्र में अत्यधिक आत्मविश्वास के चलते आलोचनाओं का शिकार हो सकते हैं। संयम से काम लें। बेवजह खर्चों की अधिकता रह सकती है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी छोटे भाई बहनों का सहयोग प्राप्त होगा।

कर्क: आज का दिन भाग्य आपका पूरा पूरा साथ देगा।आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां दूर होगी। मन प्रसन्न रहेगा।कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। व्यापारिक क्षेत्र में वृद्धि होगी उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है। पुश्तैनी जमीन जायदाद से जुड़े मामले सुलझेंगे बैंक बैलेंस बढ़ेगा। परिवार में हँसी खुशी का माहौल रहेगा। घर में रिश्तेदारों का आगमन हो सकता है।

सिंह: आज का दिन मिलाजुला रह सकता है आर्थिक जीवन व व्यक्तिगत जीवन में सामंजस्य बना कर चले। कार्यक्षेत्र में सभी कार्य सुचारू रूप से चलाएं किंतु शत्रु पक्ष हावी रह सकता है विवाद की स्थिति से दूर रहे। आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी, कामकाज के सिलसिले में यात्रा कर सकते हैं जो फायदेमंद सिद्ध होगी धनलाभ के योग बन रहे हैं। तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा है सफलता प्राप्ति के योग है। अध्यात्म की तरफ आपकी रुचि जग सकती है धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं।

कन्या: आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा धन लाभ की स्थिति बनेगी। कार्यक्षेत्र में नए लोगों से मेलजोल बढ़ेगा और रुके हुए कार्य पूरे होंगे। सी शत्रु पक्ष परास्त होगा कोर्ट कचहरी में चल रहे तेज आपके फेवर में रहेंगे। आज का दिन व्यापारी वर्ग के लिए भी अच्छा रहेगा कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है। छात्रों को इच्छित कोर्स में एडमिशन मिल सकता है।

तुला: आज का दिन बेहतर रहेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।कार्यक्षेत्र में हैं आपकी कुशलता के चलते सभी कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण होंगे मान सम्मान की वृद्धि होगी। व्यापारिक मामलों से छोटी मोटी यात्रा करनी पड़ सकती है जो फायदेमंद रहेंगी। खर्चों की अधिकता रहेंगी किंतु आकस्मिक धन लाभ भी होगा। सेहत से जुड़ी परेशानियों बढ़ सकती है स्वास्थ्य का ख्याल रखें। छात्रों के लिए समय बेहतर है इच्छित परिणाम प्राप्त होंगे।

वृश्चिक: आज का दिन परेशानी भरा रह सकता है । मन में दुविधा रहेंगी । कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा फैसला लेने से पहले सोच समझकर विचार करें जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेंगी। व्यापारिक मामले अटक सकते हैं अच्छा होगा अपना काम किसी को न सौंपे।स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां रह सकती है खानपान पर नियंत्रण रखें। दोस्तों के साथ कहीं घूमने फिरने का प्रोग्राम बन सकता है।

धनु: आज का दिन महत्वपूर्ण रहेगा। सेहत से जुड़ी सभी परेशानियां दूर होंगी।स्वयं में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कार्यक्षेत्र में आपका सकारात्मक रवैया सबको प्रभावित करेंगा। वरिष्ठ अधिकारियों की प्रशंसा के पात्र बनेंगे। कामकाज के सिलसिले में छोटी मोटी यात्रा करनी पड़ सकती है। टीवी, मीडिया से जुड़े लोगों के लिए समय लाभदायक है।

मकर: आज का दिन आप मानसिक तनाव के शिकार हो सकते हैं। शरीर में आलस्य बना रह सकता है ।कार्यक्षेत्र में काम का बोझ महसूस करेंगे फिर भी निरंतर प्रयास करने पर सफलता प्राप्त होगी । आर्थिक स्थिति सामान्य रहेंगी। बेरोज़गारों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। व्यावसायिक मामलों में खींचकर पूंजी निवेश करें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है। छात्रों को इच्छित परिणाम प्राप्त करने के लिए कठिन मेहनत करनी पड़ेगी।

कुंभ: आज का दिन बढ़िया रहेगा। स्वयं को ऊर्जावान महसूस करेंगे। मन प्रसन्न रहेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी ।कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता के चलते समय पर काम पूरा करने की चुनौती रहेंगी। नए दायित्व भी मिल सकते हैं। व्यावसायिक दृष्टि से आज का दिन बेहतर है आय के नए स्रोत बनेंगे। धन लाभ होगा। टेक्निकल क्षेत्र से जुड़ेलोगों को विशेष सफलता प्राप्त होगी आज का दिन शानदार रहेगा। समाज में मान सम्मान की वृद्धि होगी।

मीन: आज का दिन भाग्य आपका साथ देगा। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनेगी। कार्यक्षेत्र में सभी कार्य समय पर पूरे होंगे मान प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। व्यावसायिक दृष्टि से आज का दिन बेहतर है काम में बढ़ोतरी होगी समय की कमी के चलते कुछ काम अटक सकते हैं किंतु धन लाभ अवश्य होगा। स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें पेट से संबंधित रोग बढ़ सकते हैं खान पान पर कंट्रोल करें। समाजिक कार्यों में हिस्सा ले सकते हैं। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आजकल दिन बेहतर अवसर लेकर आएगा।

Related posts

Swami Prasad Maurya Badrinath Dham CM Pushkar Singh Dhami VIDEO : यूपी-उत्तराखंड समेत देशभर में रोष : स्वामी प्रसाद मौर्य के बाबा बद्रीनाथ धाम को लेकर दिए गए “बेहूदा” बयान पर भड़के सीएम धामी, सपा नेता ने भी किया पलटवार

admin

6 जनवरी , शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

12 मई, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

Editor's Team

Leave a Comment