(T-20 world cup Australia PAKvsENG Pakistan defeat England win)
टी-20 वर्ल्ड कप में जीतने के इरादे से उतरी पाकिस्तान की उम्मीदों पर इंग्लैंड ने पानी फेर दिया। ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड चैंपियन बन गया है। पाकिस्तान ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रनों का स्कोर बनाया।बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी कोई बेहतर कमाल नहीं कर सकी। पाकिस्तान की ओर से शान मसूद ने 38, बाबर आजम ने 32 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड बैटिंग करने उतरी तो पाकिस्तान ने शुरुआत में उसे तगड़ा झटका दिया। इंग्लैंड के 5 विकेट जल्दी-जल गिर गए । इंग्लैंड की ओर से सैम कुरेन को तीन विकेट मिले। इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए। इंग्लैंड के बल्लेबाज ब्रेन स्टोक्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जिता दिया। ब्रेन स्टॉक सुने शानदार खेल दिखाते हुए आप सेंचुरी लगाई। इंग्लैंड के सैम कुरेन को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला है। सैम कुरेन ने फाइनल मैच में 4 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए। अगर पूरे टूर्नामेंट की बात करें तो उन्होंने सुपर-12 स्टेड में 6 मैच में 13 विकेट लिए, सुपर-12 स्टेज में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बने।इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 विश्वकप के खिताब पर कब्जा किया है। इससे पहले उसने 2010 में फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया था। इसके बाद टीम साल 2016 में भी फाइनल में पहुंची, लेकिन तब उसे वेस्टइंडीज ने हरा दिया था।