एक बार फिर भारत में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बुरी तरह धूल चटाई थी है। पाकिस्तान ने सोचा भी नहीं होगा इस बार भी वनडे वर्ल्ड कप में भारत से हार का सामना करना पड़ेगा। शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए विश्व कप के सबसे बड़े मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हरा दिया है। टीम इंडिया की जीत के बाद पूरे देश भर में जस्ट का माहौल है। वहीं पाकिस्तान में मायूसी छा गई है
192 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 30.3 ओवरों में ही 3 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर सबसे ज्यादा 86 रनों की धांसू पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 6 चौके जमाए। श्रेयस अय्यर ने नाबाद 53, केएल राहुल ने नाबाद 19, शुभमन गिल ने 16, विराट कोहली ने 16 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी 2 और हसन अली ने 1 विकेट लिया।
पहले भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान की पूरी टीम को 191 रन पर आउट कर दिया। 192 लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की ओर से कप्तान की पारी खेलते हुए रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 86 बनाए। विराट कोहली 16 बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल को शाहीन आफरीदी ने आउट कर दिया है। गिल का कैच शादाब ने लपका। गिल ने 11 गेंदों पर 16 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे। अहमदाबाद से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देखने के लिए करीब सवा लाख दर्शक मौजूद रहे। पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी का फैसला किया है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को भारत ने पाकिस्तान को 191 पर ऑल आउट कर दिया। सिराज, बुमराह, हार्दिक, कुलदीप और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। रोहित ने शाहीन शाह अफरीदी के ओवर की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर रन चेज से शुरुआत की। शाहीन ने अपने दूसरे ओवर में शुभमन गिल को बैकवर्ड पॉइंट पर शादाब के हाथों कैच कराया। इसके बाद विराट कोहली 10वें ओवर में कैच आउट हो गए। रोहित शर्मा 86 रन बनाकर शाहीन की बॉल पर कैच आउट हुए। ये उनके करियर की 53वीं हाफ सेंचुरी रही।इसके पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके पाकिस्तान टीम को पस्त कर दिया। बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 और मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए। रिजवान-बाबर ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। पाकिस्तान ने 36 रनों पर अपने आखिरी आठ विकेट खोए।