मंगलवार को लखनऊ में आयोजित कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों और परिवार का संपत्ति ब्योरा देने के लिए कहा है। इसके साथ सीएम योगी ने राज्य के नौकरशाहों से भी अब संपत्तियों की पूरी जानकारी मांगी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस नए फरमान के बाद कोई भी मंत्री और अफसरों को संपत्तियों का ब्योरा देना होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी लोक सेवक (आईएएस/पीसीएस) को अपनी व परिवार के सदस्यों की समस्त चल/अचल संपत्ति की सार्वजनिक घोषणा करें। यह विवरण जनता की जानकारी के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाए।