सोमवार 31 जुलाई को मानसून सत्र के नौवें दिन भी मणिपुर मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने सदन में जमकर हंगामा किया। जिसकी वजह से कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। इंडिया विपक्षी गठबंधन के सांसद मणिपुर मुद्दे पर बहस करना चाहते हैं। वहीं राज्यसभा में पीयूष गोयल ने कह दिया कि दोपहर 2 बजे ही आज मणिपुर पर चर्चा शुरू हो लेकिन विपक्ष से पूछिए कि ये क्यों भाग रहे हैं। इनकी दाढ़ी में कुछ काला है। बता दें कि राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने जैसे ही नोटिस पढ़ना शुरू किया उधर से हंगामा होने लगा जिसके बाद नेता सदन नाराज हो गए।
इंडिया गठबंधन रिपोर्ट के साथ तैयार-
विपक्षी गठबंधन इंडिया के 20 सदस्यों का प्रतिनिधि दल मणिपुर से 2 दिनों के दौरे से लौटकर दिल्ली आ चुका है। राहत शिविरों में लोगों से मुलाकात के बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि यहां हालात दयनीय हैं। लोगों को न्यूनतम सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। विपक्षी दल मणिपुर के हालात को लेकर राज्य और केंद्र सरकार पर जोरदार हमला करने वाले हैं। हालांकि विपक्ष के आरोपों का जवाब देने के लिए सरकार ने भी पूरी तैयारी कर ली है।
दिल्ली अध्यादेश बिल आज लोकसभा में होगा पेश-
मणिपुर मुद्दे के अलावा आज लोकसभा में दिल्ली अध्यादेश बिल भी पास होने वाला है। सरकार के पास लोकसभा में बहुमत है लेकिन यह विपक्ष की एकजुटता के लिए अग्निपरीक्षा है। खबर है कि शरद पवार ने अब तक अपना स्डैंड क्लियर नहीं किया है और इसे लेकर इंडिया को जोरदार झटका लग सकता है। दिल्ली अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी को समर्थन का ऐलान पहले ही कर दिया है।