यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बसपा और आम आदमी पार्टी समेत तमाम छोटे-बड़े दल जनता के लिए अपने मेनिफेस्टो (घोषणापत्र) जारी कर रहे हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश में एक ऐसे नेता भी हैं जिन्होंने कुछ गैर कानूनी घोषणा की है। इन नेताजी का नाम है ओमप्रकाश राजभर। राजभर सुभासभा के अध्यक्ष हैं। ओपी राजभर अपने विवादित बयानों से पिछले काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। इस विधानसभा चुनाव में राजभर समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रहे हैं। वाराणसी प्रचार करने पहुंचे ओपी राजभर ने एलान किया कि अगर गठबंधन की सरकार बनती है तो यूपी में बाइक पर तीन सवारी लेकर चलने पर कोई चालान नहीं कटेगा। राजभर ने यह तर्क से साथ कहा कि ‘एक ट्रेन में 70 सीटों पर 300 यात्रियों को ले जाया जाता है और चालान नहीं होता है। अगर तीन लोग बाइक चलाते हैं तो चालान क्यों होता है? जब हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो तीन सवारियां फ्री में बाइक चला सकेंगे, नहीं तो जीप और ट्रेनों का चालान कर देंगे। बता दें कि नियम अनुसार बाइक पर हमारे देश में दो सवारी की परमिशन है। ऐसे में राजभर बाइक पर तीन सवारी की घोषणा कर बैठे। जो कि कानून के हिसाब और सुरक्षा की दृष्टि से भी अच्छा नहीं माना जाता है।