यूपी चुनाव में ओपी राजभर की नियम के खिलाफ घोषणा, इन्होंने प्रदेश की जनता से किया यह एलान - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 13, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश राजनीतिक

यूपी चुनाव में ओपी राजभर की नियम के खिलाफ घोषणा, इन्होंने प्रदेश की जनता से किया यह एलान

यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बसपा और आम आदमी पार्टी समेत तमाम छोटे-बड़े दल जनता के लिए अपने मेनिफेस्टो (घोषणापत्र) जारी कर रहे हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश में एक ऐसे नेता भी हैं जिन्होंने कुछ गैर कानूनी घोषणा की है। इन नेताजी का नाम है ओमप्रकाश राजभर। राजभर सुभासभा के अध्यक्ष हैं। ओपी राजभर अपने विवादित बयानों से पिछले काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। इस विधानसभा चुनाव में राजभर समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रहे हैं। ‌वाराणसी प्रचार करने पहुंचे ओपी राजभर ने एलान किया कि अगर गठबंधन की सरकार बनती है तो यूपी में बाइक पर तीन सवारी लेकर चलने पर कोई चालान नहीं कटेगा। राजभर ने यह तर्क से साथ कहा कि ‘एक ट्रेन में 70 सीटों पर 300 यात्रियों को ले जाया जाता है और चालान नहीं होता है। अगर तीन लोग बाइक चलाते हैं तो चालान क्यों होता है? जब हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो तीन सवारियां फ्री में बाइक चला सकेंगे, नहीं तो जीप और ट्रेनों का चालान कर देंगे। बता दें कि नियम अनुसार बाइक पर हमारे देश में दो सवारी की परमिशन है। ऐसे में राजभर बाइक पर तीन सवारी की घोषणा कर बैठे। जो कि कानून के हिसाब और सुरक्षा की दृष्टि से भी अच्छा नहीं माना जाता है।

Related posts

पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के बाद गृह मंत्रालय ने लिया यह एक्शन

admin

Modi Cabinet meeting कैबिनेट बैठक में मोदी सरकार ने कई बड़े फैसलों पर लगाई मुहर, दीपावली से पहले रेलवे कर्मचारियों और किसानों को मिली सौगात

admin

यूपी में समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट भी जारी की, देखें किसको कहां से मिला टिकट

admin

Leave a Comment