अमेरिका के लॉस एंजिल्स में छोटा प्लेन क्रैश होने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना भारतीय समयानुसार रविवार सुबह की बताई जा रही है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल के मुताबिक पहाड़ी इलाके में प्लेन रडार से बाहर हो गया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये लॉस एंजिल्स के सैंटा मोनिका एयरपोर्ट से वैन न्यूस एयरपोर्ट जा रही थी। इसके बाद फायर डिपार्टमेंट को इसका मलबा पहाड़ियों के बीच मिला। इस प्लेन में केवल एक व्यक्ति ही सवार था।