वैष्णो देवी की तर्ज पर अब चार धाम में भी श्रद्धालुओं को मिलेगी यह सुविधा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 13, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

वैष्णो देवी की तर्ज पर अब चार धाम में भी श्रद्धालुओं को मिलेगी यह सुविधा

(Devotees pilgrims body massage Uttarakhand) अगर आप लोगों ने जम्मू कश्मीर स्थित मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए पैदल यात्रा की होगी तो रास्ते में श्रद्धालुओं की थकान उतारने के लिए कई जगह बॉडी मसाज की मशीनें दिखाई दी होंगी। मां वैष्णो देवी मंदिर से दर्शन लौटते समय भक्त थक जाते हैं। रास्ते में उन्हें पैरों की या शरीर में दर्द हो रहा है तो इस मसाज मशीन में कुछ देर बैठकर उन्हें आराम मिल जाता है और उसके बाद फिर वह अपने गंतव्य स्थान पर आगे बढ़ जाते हैं। वैष्णो देवी की तर्ज पर ही अब चार धाम स्थित बाबा केदारनाथ और यमुनोत्री मार्ग पर यह मसाज मशीन यात्रियों के लिए लगा दी गई है।

राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की पहल पर यह बॉडी मसाज मशीन लगाई गई है। ‌‌यमुनोत्री पैदल मार्ग के रास्ते में जानकी चट्टी और केदारनाथ और सोनप्रयाग में इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसी तरह से केदारनाथ और सोनप्रयाग में भी मसाज के लिए मशीने लगाई गई हैं। केदारनाथ में हाट बाजार के पास दो मशीने लगाई गई हैं जबकि सोनप्रयाग के बाजार में दो मशीनें लगी हैं। अब चार धाम आने वाले श्रद्धालु भी अगर रास्ते में पैदल चलते हुए थक जाते हैं तो इन मशीनों पर कुछ मिनट बैठ कर थकान दूर कर सकते हैं। बता दें कि यमुनोत्री धाम पहुंचने के लिए करीब पांच किलोमीटर की पैदल चढ़ाई चढ़नी पड़ती है। केदारनाथ में भी तीर्थयात्री पैदल मार्गों से पहुंचते हैं। ऐसे में यात्रियों को थकावट हो जाती है। अब यात्री धाम पहुंचने पर अपनी थकान मिटा सकते हैं। 

Related posts

सीएम धामी ने भगतसिंह कोश्यारी के जन्मदिन पर ‘द लीजेंड ऑफ कोश्यारी भगत दा’ पुस्तक का विमोचन किया

admin

PM Modi Sister Basanti Ben CM Yogi sister Shashi Devi VIDEO : पीएम मोदी की बहन ने दुकान के बाहर सीएम योगी की बहन से की मुलाकात, दोनों ने सादगी भरे अंदाज में एक दूसरे को गले लगाया और हालचाल पूछा

admin

प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी, उत्तराखंड के 7 लाख 60 हजार किसान होंगे लाभान्वित

admin

Leave a Comment