Watch viral video : नोएडा के ट्विन टावर की तर्ज पर ही गगनचुंबी चिमनी को भी चंद सेकेंड में ढहाया, एक झटके में भरभरा कर जमींदोज हुई, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
May 10, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Watch viral video : नोएडा के ट्विन टावर की तर्ज पर ही गगनचुंबी चिमनी को भी चंद सेकेंड में ढहाया, एक झटके में भरभरा कर जमींदोज हुई, देखें वीडियो

(Vande power plant chimney demolized) : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक चिमनी को उसी तरह ढहा दिया गया जैसे डेढ़ महीने पहले 28 अगस्त को नोएडा स्थित ट्विन टावर को जमींदोज किया गया था। ‌ बता दें कि पिछले काफी समय से कोरबा स्थित वंदना पावर प्लांट की चिमनी बंद पड़ी थी। शुक्रवार को प्लांट की गगनचुम्बी चिमनी को ढहा दिया गया। इस दौरान विशेषज्ञों की टीम और पुलिस के मौके पर मौजूद रही। चिमनी के ढहाए जाने के दौरान धूल का ऐसा गुबार उठा जिसके कारण कुछ समय के लिये 100 मीटर तक कि विज़िबिलिटी शून्य हो गई थी। छुरीकला में वंदना पावर प्लांट की स्थापना के लिए वर्ष 2008-09 में लगभग 700 एकड़ से अधिक भूमि अधिग्रहित की गई थी। 1050 मेगावाट क्षमता प्लांट स्थापित करने की योजना थी।

Chhattisgarh Korba Vande power plant chimney demolized

पहले चरण में 35 मेगावाट की एक इकाई स्थापित की गई थी। अप्रैल 2012 में इकाई शुरू कर दी गई, लेकिन चार माह के अंदर ही इकाई बंद हो गई। कंपनी पर कर्ज बढ़ता गया। जिसके कारण संयंत्र को बंद करना पड़ा। कर्ज में डूबे वंदना पॉवर प्लांट की संपत्ति को बैंक ने 17 अगस्त 2015 को जब्त कर लिया था। महाप्रबंधक भू-आवंटन CSIDC ने पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर कहा था कि इसका विक्रय केवल सीएसआईडीसी ही कर सकती है। इस भूमि का लीज, रेंट चुकता नहीं करने और प्लांट शुरू नहीं करने के कारण इसका लीज निरस्त कर दिया गया था। इस चिमनी को जमींदोज किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Related posts

जालंधर से कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी का भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुआ निधन

admin

10 दिसंबर, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

MP hotel collapsed: मध्यप्रदेश में भाजपा नेता के आलीशान होटल को चंद सेकंडों में ही डायनामाइट लगाकर जमींदोज कर दिया, देखते ही भरभरा कर गिर गई पूरी बिल्डिंग, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment