UP Assembly Monsoon Session : यूपी विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष ने महंगाई और भ्रष्टाचार पर सदन में किया जोरदार हंगामा - Daily Lok Manch UP Monsoon Session
July 24, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

UP Assembly Monsoon Session : यूपी विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष ने महंगाई और भ्रष्टाचार पर सदन में किया जोरदार हंगामा

उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन जोरदार हंगामा हुआ। महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सपा और रालोद के विधायक नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए। विपक्ष मणिपुर की घटना पर निंदा प्रस्ताव लाना चाहता था। स्पीकर सतीश महाना ने पहले 30 मिनट के लिए सत्र की कार्यवाही रोका। मगर फिर भी हंगामा नहीं रुका। इसके बाद मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए कार्रवाई स्थगित कर दी।

सदन में चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार और सीएम योगी पर तंज किया। मणिपुर का मुद्दा उठाते हुए अखिलेश ने कहा, ‘जानते हैं आपकी मजबूरी’। उन्होंने कहा कि इस मामले में सीएम योगी को बोलना चाहिए। इस पर विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने उन्हें नियमावली देखने को कहा। अखिलेश ने कहा कि दुनिया में कोई ऐसी जगह नहीं बची, जहां पर मणिपुर की घटना की निंदा न हुई हो।

उन्होंने आगे कहा, ‘क्या हम अपेक्षा नहीं कर सकते कि नेता सदन इस पर कुछ बोलें। इस पर स्पीकर ने कहा कि वो जहां बोलना होगा बोलेंगे।

Related posts

योगी सरकार ने यूपी के शिक्षा विभाग में किए बड़े फेरबदल, कई जिलों के बीएसए अधिकारियों को किया इधर से उधर, देखें लिस्ट

admin

आजमगढ़ और रामपुर में हार के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी

admin

काशी में चुनावी जंग के लिए पीएम मोदी से पहले ममता का दो दिनी डेरा, अखिलेश के साथ एक मंच पर भरेंगी हुंकार

admin

Leave a Comment