बॉलीवुड फिल्म एक्टर शाहरुख खान आज अपना 57वां जन्म दिवस मना रहे हैं। साल 1992 में आई पहली दीवाना फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शाहरुख खान ने बॉलीवुड में अपने अभिनय के बल पर कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। शाहरुख खान ने आज अपने जन्मदिवस पर प्रशंसकों को तोहफा देते हुए पठान फिल्म का टीजर रिलीज किया है। शाहरुख खान 4 साल बाद किसी फिल्म में दिखाई देंगे। इससे पहले वह साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म जीरो में आए थे। 1 मिनट 24 सेकंड के इस टीजर में शाहरुख बेहद डिफरेंट अवतार में नजर आ रहे हैं, वहीं टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है। टीजर की शुरुआत आवाज के साथ शुरू होती है, जिसमें लोग पठान के बारे में बात करते हुए नजर आते हैं कि शाहरुख यानी पठान जिंदा भी है या नहीं, इतने में शाहरुख की दमदार एंट्री होती है। इस टीजर मेें किंग खान के अलावा दीपिका और जॉन की झलक भी देखने को मिली है, दोनों ही फिल्म में बेहद पावरफुल परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार है।