शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राजभवन, देहरादून में आयोजित समारोह में राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 16 शिक्षकों को “शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार-2024” से सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षक और उनके परिजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि शिक्षक समाज और राष्ट्र की रीढ़ होते हैं। वे केवल ज्ञान का संचार ही नहीं करते बल्कि समाज को सही दिशा देने का कार्य भी करते हैं। राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा में नवाचार और बच्चों में संस्कार डालना ही सच्चे अर्थों में शिक्षक की भूमिका है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सम्मानित शिक्षक आने वाली पीढ़ी को और अधिक प्रेरणा देंगे। समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्य शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत भी उपस्थित रहे।


राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक अपने आदर्श और परिश्रम से विद्यार्थियों के जीवन को संवारते हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों का आह्वान किया कि वे तकनीक और परंपरा के संतुलन के साथ विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने में भूमिका निभाएं । समारोह में पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा किए और कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो आगे भी शिक्षा जगत में उत्कृष्ट कार्य करने का हौसला देगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में जोर देकर कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है। गुरु केवल शिक्षक नहीं, बल्कि मार्गदर्शक और नेतृत्वकर्ता होते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा का महत्व केवल अकादमिक प्रगति तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों के चरित्र निर्माण और उन्हें अच्छी सोच के साथ समाज में स्थिर नागरिक बनाने में निहित है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गुरु-शिक्षकों के शीर्षक और भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि यह पुरस्कार न केवल सम्मान का प्रतीक है, बल्कि शिक्षण समुदाय को नया उत्साह और प्रेरणा प्रदान करने का माध्यम भी है।
सम्मानित शिक्षकों के नाम
प्रारंभिक शिक्षा : डॉ. यतेंद्र प्रसाद गौड़ (पौड़ी), रंभा शाह (चमोली), मुरारी लाल राणा (उत्तरकाशी), ठाट सिंह (हरिद्वार), रजनी ममगाईं (टिहरी), मिली बागड़ी (रुद्रप्रयाग), नरेश चंद्र (चंपावत), दीवान सिंह कठायत (पिथौरागढ़), डॉ. विनीता खाती (अल्मोड़ा)।
माध्यमिक शिक्षा : पुष्कर सिंह नेगी (पौड़ी), गीतांजलि जोशी (उत्तरकाशी), डॉ. सुनीता भट्ट (देहरादून), प्रकाश चंद्र उपाध्याय (चंपावत), दीपक चंद्र बिष्ट (अल्मोड़ा)।
प्रशिक्षण संस्थान : राजेश कुमार पाठक (पिथौरागढ़)।
संस्कृत शिक्षा : डॉ. बलदेव प्रसाद चमोली (हरिद्वार)।

