ट्रंप की धमकी पर भारत का जवाब, रूस से तेल खरीद जारी रहेगी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 6, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

ट्रंप की धमकी पर भारत का जवाब, रूस से तेल खरीद जारी रहेगी

भारत ने एक बार फिर साफ किया है कि वह रूस से कच्चा तेल खरीदना जारी रखेगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को एक टेलीविजन चैनल के साथ बातचीत में यह बड़ा बयान दिया। पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब भारत पर एडिशनल 25% टैरिफ लगाया था तो इसके पीछे यही वजह बताई थी कि भारत रूस से भारी मात्रा में तेल खरीद रहा है और इसलिए उस पर पेनल्टी लगाई है। भारत अमेरिका के द्वारा लगाए गए कुल 50% टैरिफ का सामना कर रहा है।

वित्त मंत्री ने कहा कि भारत की तेल खरीद पूरी तरह आर्थिक और व्यावसायिक कारणों पर आधारित है।

वित्त मंत्री ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा भारतीय सामानों पर लगाए गए 50% टैरिफ के असर को केंद्र सरकार के द्वारा जीएसटी सुधार की दिशा में उठाए गए कदमों से कम किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उन लोगों की मदद के लिए भी कदम उठाने जा रही है, जिन्हें अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ की ऊंची दरों से नुकसान हो रहा है।

वित्त मंत्री ने कहा, “चाहे रूसी तेल हो या कुछ और, यह हमारा फैसला है कि हम उस जगह से खरीदें जो हमारी जरूरतों के अनुकूल हो, चाहे वह दरों, लॉजिस्टिक्स या फिर किसी भी मामले में हो। इसलिए, हम अपना तेल कहां से खरीदते हैं, इसके लिए हमें वही जगह चुननी होगी जो हमारे लिए सबसे अच्छी हो क्योंकि हम इसके लिए बहुत ज्यादा भुगतान करते हैं। हम इसे खरीदते रहेंगे।”

भारत अमेरिका के द्वारा लगाए गए टैरिफ को कई बार गलत बता चुका है। भारत ने कहा था कि अमेरिका ने ही भारत को रूस से तेल खरीदने के लिए प्रेरित किया था।

भारत सरकार स्पष्ट रूप से कह चुकी है कि जहां से उसे सबसे अच्छी डील मिलेगी, वह वहीं से तेल खरीदेगी। बशर्ते उस पर किसी किसी तरह का कोई प्रतिबंध न हो। भारत की सरकारी तेल कंपनियों को अब तक सरकार की ओर से रूस से तेल के आयात को लेकर किसी तरह का कोई निर्देश नहीं मिला है

Related posts

Fifth “vande Bharat train” PM Modi flagged off : देश को मिली एक और “वंदे भारत ट्रेन” की सौगात, पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, यह रहेगा इसका रूट और किराया

admin

CM sukhvinder Singh cabinet expansion : कांग्रेस हाईकमान के लिए मंत्रिमंडल विस्तार बना सिरदर्द, मुख्यमंत्री के बाद अब हिमाचल में मंत्री बनने की होड़ के साथ दौड़ भी शुरू, अचानक राहुल गांधी ने सभी विधायकों को बुलाया

admin

मणिपुर में पी डुंगेल को हटाया राजीव सिंह होंगे नए डीजीपी, गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

admin

Leave a Comment