दुनिया को अलविदा कह गए नुक्कड़ के "खोपड़ी", चार दशक तक टीवी सीरियल और फिल्मों में निभाए शानदार किरदार, 6 घंटे में ही मृत्यु और अंतिम संस्कार भी हो गया - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 15, 2025
Daily Lok Manch
मनोरंजन

दुनिया को अलविदा कह गए नुक्कड़ के “खोपड़ी”, चार दशक तक टीवी सीरियल और फिल्मों में निभाए शानदार किरदार, 6 घंटे में ही मृत्यु और अंतिम संस्कार भी हो गया

मृत्यु जीवन की सबसे बड़ी सच्चाई है। पल भर में ही मनुष्य का पूरा इतिहास खत्म हो जाता है। मौजूदा युग में तो लोग इतने व्यस्त हो गए हैं कि अब किसी के पास समय ही नहीं है याद करने को । ‌7 दिन पहले यानी 8 मार्च होली वाले दिन बॉलीवुड अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया था। सतीश कौशिक चार दशक तक अपने अभिनय से पूरे देश को हंसाते रहे। अब उनके निधन के बाद दुनिया ने दुनिया में उनको भुला दिया। ऐसे ही आज एक और टीवी धारावाहिक और फिल्मों के शानदार कलाकार जो अपने अभिनय से देशवासियों का मनोरंजन करते रहे समीर खाखर ने दुनिया को अलविदा कह दिया। आज सुबह मुंबई में करीब 5 बजे समीर खाखर का निधन हो गया। दोपहर 11 बजे मुंबई में ही उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया । ‌यानी 6 घंटे में ही एक्टर समीर खाखर का पूरा इतिहास खत्म हो गया। उनके अंतिम संस्कार में गिने-चुने लोग ही मौजूद थे। यही आज के समय की सच्चाई भी है। अभिनेता समीर करीब 40 वर्षों तक धारावाहिक और फिल्मों में अपने अभिनय से देशवासियों को खूब गुदगुदाया। समीर खाखर सांस की तकलीफ और अन्य मेडिकल समस्याओं से जूझ रहे थे। मंगलवार को उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के चलते बोरीवली के एमएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका निधन हो गया। उनकी उम्र 71 वर्ष थी। आज सुबह करीब 11 बजे उनका मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया।




बता दें कि ‌90 के दशक में दूरदर्शन पर आने वाले सीरियल ‘नुक्कड़’ में खोपड़ी का किरदार निभाकर पूरे देश में मशहूर हुए थे। अभिनेता की मौत के कारणों की जानकारी उनके भाई गणेश खाकर ने दी। कहा कि समीर को सांस लेने में तकलीफ थीं। पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत बिगड़ रही थीं। समीर खाखर ने कई फिल्मों में अपने किरदारों से लोगों को गुदगुदाया है। जिसके कुछ समय बाद वो फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर अमेरिका शिफ्ट हो गए थे। हालांकि अमेरिका से वापस लौटने के बाद उन्होंने फिर इंडस्ट्री में एंट्री ली और फिल्मों के अलावा अदालत और संजीवनी जैसे टीवी शोज में नजर आए। इसके अलावा वो जी5 की वेब सीरीज सनफ्लावर में भी नजर आए। संजीव ने 2020 में नवाजुद्दीन की फिल्म सीरियस मैन में पॉलिटिशियन का किरदार निभाकर भी खूब वाहवाही बटोरी थी। समीर ने अपने करीब 4 दशक के एक्टिंग करियर में कई टीवी शोज और मूवीज में काम किया। उन्होंने सलमान खान की ‘जय हो’ में अपनी भूमिका से लोकप्रियता हासिल की।


समीर खाखर ने मनोरंजन और शाहरुख खान के साथ सर्कस जैसे सीरियल में भी एक्टिंग की। समीर खाखर टीवी सीरियल नुक्कड़ के किरदार खोपड़ी से फेमस हुए थे। 90 के दशक में ये सीरियल दूरदर्शन पर टेलीकास्ट किया गया था। सीरियल कुंदन शाह और सईद अख्तर मिर्जा ने डायरेक्ट किया था। खाखर के अलावा सीरियल में अवतार गिल, दिलीप धवन और रमा विज मुख्य भूमिका में थे। समीर ने अपने करियर की शुरुआत 1987 में आई फिल्म जवाब हम देंगे से की थी। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में मेरा शिकार, शहंशाह, गुरु, नफरत की आंधी, परिंदा, राजा बाबू, प्यार दीवाना होता है समेत कई कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। छोटे पर्दे पर समीर ने मनोरंजन, सर्कस, नया नुक्कड़, श्रीमान-श्रीमती और अदालत जैसे टीवी शोज में नजर आए। समीर आखिरी बार शाहिद कपूर और विजय सेतुपति स्टारर वेब सीरीज फर्जी में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने सनी के दोस्त के पिता का किरदार निभाया था।

Related posts

देशभर में भारी विरोध के बीच फिल्म मेकर्स ने आदिपुरुष के डायलॉग बदले, इन विवादित संवादों को हटाया गया, हिंदू संगठनों जताई थी कड़ी आपत्ति

admin

लखनऊ में सुपरस्टार रजनीकांत ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में की मुलाकात, आज शाम को सीएम योगी से मिलेंगे, कल अयोध्या में करेंगे रामलला के दर्शन

admin

20 दिनों से मुंबई से दूर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार देश के इस शहर में डाले हुए हैं डेरा

admin

Leave a Comment