(CUET-UG ADMIT CARD RELEASE) : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सीयूईटी यूजी के एडमिट कार्ड जारी कर दिए । एनटीए ने यह प्रवेश पत्र जारी किए हैं। लाखों छात्रों को एडमिट कार्ड और सेंटर्स (परीक्षा केंद्र) को लेकर कई दिनों से इंतजार था। बता दें कि अभी एनटीए ने फाइनल एडमिट कार्ड जारी नहीं किए हैं। अभी केवल परीक्षा केंद्रों के नाम बताए गए हैं। यह पहली बार है जब एनटीए सीयूईटी-यूजी 2022 आयोजित कर रहा है, जो पूरे भारत के लगभग 500 शहरों में आयोजित होगी । यह 15 जुलाई, 16 जुलाई, 19 जुलाई, 20 जुलाई, 4 अगस्त, 5 अगस्त, 6 अगस्त, 7 अगस्त, 8 अगस्त और 10 अगस्त को होने वाला है। सीयूईटी यूजी के लिए मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 14 लाख अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा देंगे। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.samarth.ac.in/ पर विजिट करें।