(CUET exam date announced) एनटीए ने सीयूईटी यूजी (अंडर ग्रेजुएट) के लिए रजिस्ट्रेशन एवं करेक्शन विंडो दो दिनों के लिए ओपेन किए जान के साथ ही साथ परीक्षा के आयोजन की तारीखों की भी घोषणा कर दी है। एजेंसी के नोटिस के मुताबिक सीयूईटी 2022 का आयोजन 15, 16, 19, 20 जुलाई, 5, 6, 7, 8 और 10 अगस्त को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में किया जाएगा। हालांकि, एजेंसी ने परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराए जाने की तारीखों की घोषणा फिलहाल नहीं की है, जिसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए।