Voter ID Aadhar link अब वोटर कार्ड से आधार कार्ड जुड़ेगा, मीटिंग के बाद चुनाव आयोग ने किया बड़ा फैसला - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 19, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Voter ID Aadhar link अब वोटर कार्ड से आधार कार्ड जुड़ेगा, मीटिंग के बाद चुनाव आयोग ने किया बड़ा फैसला

आधार कार्ड के साथ वोटर आईडी जोड़ने को लेकर मंगलवार को चुनाव आयोग ने यूआईडीएआई के सीईओ, केंद्रीय गृह सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इसमें तय किया गया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन हुए बिना किस तरह से देशभर में वोटर कार्ड के एपिक नंबर को आधार से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके लिए एक्सपर्ट के बीच तकनीकी परामर्श लेने की बात हुई। जिसके लिए जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।आयोग का कहना है कि वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का काम मौजूदा कानून और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार किया जाएगा। इससे पहले 2015 में भी ऐसी ही कोशिश हो चुकी है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इसे रोक दिया गया था। 

चुनाव आयोग ने कहा, संविधान के अनुच्छेद 326 के अनुसार मतदान का अधिकार केवल भारत के नागरिक को दिया जा सकता है, लेकिन आधार केवल व्यक्ति की पहचान है। इसलिए यह निर्णय लिया गया कि मतदाता फोटो पहचान पत्र को आधार से लिंक करने के लिए सभी कानूनों का पालन किया जाएगा।आयोग के पास वैसे भी मौजूदा समय में 66 करोड़ से अधिक मतदाताओं के आधार मौजूद है, जिसे मतदाता पहचान पत्रों से जोड़ने के लिए मतदाताओं ने स्वैच्छिक रूप से ही आयोग को मुहैया कराया है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को यह फैसला केंद्रीय गृह सचिव, सचिव विधायी विभाग व यूआईडीएआई के सीईओ के साथ लंबी चर्चा के बाद लिया है। इस चर्चा के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के साथ चुनाव आयुक्त डॉ. एसएस संधू व डा विवेक जोशी मौजूद थे।

Related posts

Gujarat assembly elections congress manifesto release : कांग्रेस ने सबसे पहले गुजरात चुनाव के लिए जारी किया “मेनिफेस्टो”, जनता से किए 12 वादे, पार्टी ने कहा- नरेंद्र मोदी स्टेडियम का बदलेंगे नाम

admin

आज यह रहेंगी प्रमुख खबरों की सुर्खियां

admin

ओछी हरकत : स्पेन के अखबार ने भारत की ग्रोथ अर्थव्यवस्था का उड़ाया “मजाक”, भाजपा ने जताया कड़ा एतराज

admin

Leave a Comment