एनडीए विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, कल मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ, पीएम मोदी समेत तमाम नेता मौजूद रहेंगे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 19, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

एनडीए विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, कल मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ, पीएम मोदी समेत तमाम नेता मौजूद रहेंगे

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली जीत के बाद अब नई सरकार बनाने की औपचारिकता की जा रही है। इस बीच, एनडीए विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार बुधवार को राजभवन पहुंचे और सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। साथ ही उन्होंने राज्यपाल से सरकार बनाने का भी दावा पेश किया।

नीतीश कुमार एनडीए के नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके बाद उन्होंने एनडीए के नवनिर्वाचित विधायकों की सूची सौंपकर सरकार बनाने का दावा पेश किया।

इससे पहले विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सभी नवनिर्वाचित विधायक और कई बड़े नेता शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुन लिया गया। इसके बाद वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नेता चुनने पर बधाई दी।

नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पटना के गांधी मैदान में गुरुवार को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस समारोह में आम आदमी से लेकर वीआईपी के जुटने की संभावना को देखते हुए उसी तरह की तैयारी की जा रही है। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के अलावा विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की संभावना है।

एक दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को गांधी मैदान पहुंचकर नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मंच पर अतिथियों के बैठने की व्यवस्था एवं अन्य उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।

बता दें कि विधानसभा चुनाव में एनडीए को कुल 202 सीटें मिली हैं। भाजपा ने 89 सीटों पर जीत दर्ज की। दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) 85 सीटों के साथ है। वहीं, चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति (आर) ने 19 पर जीत दर्ज की, जो एनडीए में तीसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी और पूरे बिहार में चौथे नंबर की पार्टी रही। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को पांच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को चार सीटों पर जीत मिली है।

Related posts

विकसित भारत में एनएसएस स्वयंसेवकों की अहम भूमिका : सेमवाल

admin

VIDEO : यूपी की जिला अदालत में अचानक घुसे खूंखार तेंदुए ने वकीलों को दौड़ाया, वकील समेत कई लोगों पर हमला कर किया लहूलुहान, कोर्ट परिसर में मची भगदड़, देखें वीडियो

admin

Union defence Minister Rajnath Singh Jammu Kashmir : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा- जरूरत पड़ी तो सीमा के पार भी मारेंगे

admin

Leave a Comment