चोरों का नया ट्रेंड : यूपी में रोडवेज स्टैंड से बस चोरी होने के बाद अब एयरपोर्ट से "विमान" भी चोरी करके ले उड़ा, देंखे वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
May 6, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय अपराध

चोरों का नया ट्रेंड : यूपी में रोडवेज स्टैंड से बस चोरी होने के बाद अब एयरपोर्ट से “विमान” भी चोरी करके ले उड़ा, देंखे वीडियो



देश और दुनिया में ऐसी-ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जो चौंका रहीं है। 3 दिन पहले उत्तर प्रदेश के बरेली रोडवेज स्टैंड से चोर बस को ही चोरी कर ले गया था। स्टैंड से रोडवेज बस की चोरी होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई। उसके बाद पुलिस और रोडवेज के अधिकारियों ने बस की तलाश शुरू की। बाद में बरेली से कुछ दूर बदायूं जिले में बस सड़क किनारे लावारिस खड़ी मिली। तब जाकर विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इस पूरे मामले में रोडवेज बस के चालक को सस्पेंड कर दिया गया । ‌


शनिवार को अमेरिका में विमान चोरी हो गया। अमेरिका के मिसिसिपी राज्य में एक पायलट विमान (प्लेन) चुरा कर ले भागा । घटना टुपेलो शहर के वेस्ट मेन इलाके की है। इसके बाद पायलट ने यहां के एक वॉलमार्ट स्टोर में इसे क्रैश करने की धमकी दे डाली। प्लेन करीब 5 घंटे तक 40 हजार की आबादी वाले शहर के ऊपर मंडराता रहा, लेकिन फ्यूल खत्म होने के बाद पायलट ने इसे फील्ड में लैंड करा दिया। मिसीसिपी राज्य के अलावा पूरे अमेरिका में इस दौरान अफरा-तफरी माहौल रहा। बाद में आरोपी 29 साल के सिरफिरे पायलट कोरी पैटरसन को हिरासत में ले लिया गया। इससे पहले उसने हवा में रहते हुए सोशल मीडिया पर ‘अलविदा’ संदेश पोस्ट किया। संदेश के रूप में पैटरसन ने फेसबुक पर पोस्ट किया, ‘सभी क्षमा करें, वास्तव में मैं कभी किसी को चोट नहीं पहुंचाना चाहता था। मैं अपने माता-पिता और बहन से प्यार करता हूं, इसमें आपकी कोई गलती नहीं है। अलविदा’ । यह घटना अमेरिका समेत तमाम देशों के सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई है।

यह भी पढ़ें– देश के जाने-माने उद्योगपति और टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का कार दुर्घटना में निधन, पीएम मोदी समेत तमाम उद्योग जगत ने जताया शोक 👇👇

Related posts

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से किया कमाल

admin

Malaysian PM Anwar Ibrahim India Visit : भारत दौरे पर आ रहे मलेशियाई पीएम अनवर इब्राहिम

admin

US Open Rohan bopanna finals : भारत के टेनिस स्टार खिलाड़ी रोहन बोपन्ना यूएस ओपन मेन्स डबल के फाइनल में पहुंचे

admin

Leave a Comment