यहां देखें वीडियो 👇
(TET TESLA ELECTRIC TRACK LAUNCH SEMI EVENT) टेस्ला कंपनी के सीईओ और सोशल साइट्स टि्वटर के नए मालिक एलन मस्क अपने नए-नए कामों के लिए दुनियाभर में सुर्खियों में बने रहते हैं। हालांकि एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभालने के बाद हजारों कर्मचारियों की छुट्टी भी कर दी । उनकी कंपनी टेस्ला दुनिया के तमाम देशों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का भी निर्माण कर रही है। भारत के बेंगलुरु में भी एलन ने टेस्ला कंपनी का दफ्तर खोला है । यहां वे अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भी तैयार करेंगे। अगले साल 2023 तक भारत में टेस्ला कंपनी की इलेक्ट्रिक गाड़ी अभी दौड़ने लगेगी। अभी तक सड़कों पर कई हाईटेक इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च हो गई है। अब इसी कड़ी में “इलेक्ट्रिक ट्रक” भी सड़कों पर फर्राटा भरने लगा है। एलन मस्क ने अपना पहला “इलेक्ट्रिक ट्रक लॉन्च” कर दिया है। आने वाले समय में यह इलेक्ट्रिक ट्रक भारत की सड़कों पर भी दौड़ता हुआ दिखाई देगा। कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने अमेरिका में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में कंपनी का पहला ट्रक सॉफ्ट-ड्रिंक कंपनी पेप्सी को डिलीवर किया। यह ट्रक देखने और चलने में एक हाईटेक कार जैसा ही है। मस्क का दावा है कि ट्रक 500 मील (लगभग 805 किमी) तक की ड्राइविंग रेंज की पेशकश कर सकता है।
नया सेमी-ट्रक डीजल ट्रक की तुलना में लगभग तीन गुना ज्यादा पावरफुल है। अमेरिका में हुए एक इवेंट के दौरान इस ट्रक को लॉन्च करते हुए एलन मस्क ने कहा, ‘इसे चलाते वक्त आपको महसूस होगा कि यह कोई भविष्य से आई हुई चीज है। ये एक बीस्ट की तरह है पर असल में यह एक सामान्य कार चलाने जैसा ही आसान है। कंपनी का दावा है कि ये ट्रक सड़क पर मौजूद किसी भी डीजल ट्रक की तुलना में 3 गुना ज्यादा शक्तिशाली है। बताया जा रहा है कि यह ट्रक 20 सेकंड में 0-60mph (97 km/hr) की स्पीड पकड़ लेता है। वहीं इसकी बैटरी रेंज 500 मील (करीब 805 किलोमीटर) है। करीबन 1.21 करोड़ रुपए कीमत से शुरू होने वाले इस ट्रक को टेस्ला ने 2019 में लॉन्च करने की प्लानिंग की गई थी। लेकिन कोरोना की वजह से एलन मस्क का यह प्रोजेक्ट देर से लॉन्च हुआ है।