देश में कुछ दिनों से कोरोना केस कम होते जा रहे हैं वैसे ही ढील भी बढ़ती जा रही है । उत्तर प्रदेश में भी नई गाइडलाइन जारी की गई है। जिसमें कई बदलाव किए गए हैं। नाइट कर्फ्यू अब प्रदेश में रात 10 बजे की बजाए 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा।वहीं सोमवार से सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे। इसमें नर्सरी से लेकर 12वीं क्लास तक सभी कक्षाएं पूर्व की तरह संचालित की जाएंगी। इससे पहले प्रदेश में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोल दिए गए थे।
अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना नाइट कर्फ्यू अब रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। स्कूल, जिम, रेस्टोरेंट, होटल और सिनेमा हाल खुलने के बाद गृह विभाग ने नाइट कर्फ्यू का समय एक घंटे कम कर दिया है। बता दें कि, उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार यानी 14 फरवरी से कक्षा एक से 12वीं तक सभी स्कूलों को भी खोलने के आदेश दिया है। जबकि स्विमिंग पूल और वॉटर पार्क बंद रहेंगे। सभी सरकारी और निजी ऑफिस पूरी उपस्थिति के साथ कार्य कर सकेंगे और ऑफिस में कोविड हेल्प डेस्क को स्थापित करना अनिवार्य होगा।