यूपी में कोरोना की जारी की गई नई गाइडलाइन, नाइट कर्फ्यू, स्कूल खोलने समेत यह किए बदलाव - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 19, 2026
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश शिक्षा और रोज़गार हेल्थ

यूपी में कोरोना की जारी की गई नई गाइडलाइन, नाइट कर्फ्यू, स्कूल खोलने समेत यह किए बदलाव

देश में कुछ दिनों से कोरोना केस कम होते जा रहे हैं वैसे ही ढील भी बढ़ती जा रही है । उत्तर प्रदेश में भी नई गाइडलाइन जारी की गई है। जिसमें कई बदलाव किए गए हैं। नाइट कर्फ्यू अब प्रदेश में रात 10 बजे की बजाए 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा।वहीं सोमवार से सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे। इसमें नर्सरी से लेकर 12वीं क्लास तक सभी कक्षाएं पूर्व की तरह संचालित की जाएंगी। इससे पहले प्रदेश में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोल दिए गए थे।
अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना नाइट कर्फ्यू अब रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। स्कूल, जिम, रेस्टोरेंट, होटल और सिनेमा हाल खुलने के बाद गृह विभाग ने नाइट कर्फ्यू का समय एक घंटे कम कर दिया है। बता दें कि, उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार यानी 14 फरवरी से कक्षा एक से 12वीं तक सभी स्कूलों को भी खोलने के आदेश दिया है। जबकि स्विमिंग पूल और वॉटर पार्क बंद रहेंगे। सभी सरकारी और निजी ऑफिस पूरी उपस्थिति के साथ कार्य कर सकेंगे और ऑफिस में कोविड हेल्प डेस्क को स्थापित करना अनिवार्य होगा।

Related posts

मानसून की दस्तक:  कल से यूपी के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

admin

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 आरोपियों के खिलाफ अदालत ने तय किए आरोप

admin

महिला दिवस पर सेना के तकनीकी कोर में महिलाओं के लिए भर्ती का खुलेगा रास्ता, कर सकेंगी अप्लाई

admin

Leave a Comment