New Changes from October 1  इस बार भी पहली तारीख कई बदलाव लेकर आई, आज से हुए पांच बड़े मुख्य बदलाव, एलपीजी सिलेंडर भी हुआ महंगा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 14, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

New Changes from October 1  इस बार भी पहली तारीख कई बदलाव लेकर आई, आज से हुए पांच बड़े मुख्य बदलाव, एलपीजी सिलेंडर भी हुआ महंगा




New Changes from October 1 : हर बार की तरह इस बार भी नया महीना अपने साथ कई अहम बदलाव लेकर आया है, और इस बार 1 अक्टूबर 2025 यानी आज से 19 किलो वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर 16 रुपये महंगा हो गया है जबकि घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके अलावा फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरीफिकेशन जरूरी हो गया। स्पीड पोस्ट पर नई टैरिफ लागू हो गई है. इन बदलावों का सीधा अपकी जेब पर असर पड़ने वाला है. महीने की पहली तारीख से हो रहे बदलावों की पूरी लिस्ट यहां देखें.

LPG सिलेंडर के दाम प्रति सिलेंडर 16 रुपये तक बढ़े


1 अक्टूबर 2025 से तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है. दिल्ली में अब प्रति सिलेंडर इसकी कीमत 1580 रुपये से बढ़कर 1595.50 रुपये, कोलकाता में 1684 रुपये से 1700.50 रुपये, मुंबई में 1531.50 रुपये से 1547 रुपये और चेन्नई में 1738 रुपये से 1754.50 रुपये हो गई है. यानी चारों महानगरों में करीब 15 से 16 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि घरेलू रसोई गैस के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

एविएशन फ्यूल महंगा
आज से मुख्य तेल कंपनियों ने एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) के दामों में औसतन 3,052.5 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के साथ चेन्नई में इसकी कीमत प्रति किलोलीटर 97,302.14 रुपये, कोलकाता 96,816.58 रुपये, दिल्ली 93,766.02 रुपये और मुंबई 87,714.39 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है. इन प्रमुख महानगरों में आज से नई दरें लागू भी हो गईं हैं. बढ़ी हुई कीमतों से एयरलाइनों के संचालन खर्च में वृद्धि होगी और त्योहारी सीजन में हवाई टिकटों के दाम बढ़ने की संभावना है.

अब बिना आधार बुक नहीं होंगे ऑनलाइन ट्रेन टिकट
ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम आज से बदल गए हैं. अब IRCTC वेबसाइट और ऐप या RailOne ऐप के माध्यम से वहीं यूजर ऑनलाइन रिजर्वेशन करा सकेंगे जिनका अकाउंट आधार वेरीफाईड होगा. सीट रिजर्वेशन नियमों में रेलवे का दूसरा बड़ा बदलाव आज से लागू हो चुका है. ट्रेन टिकट में धोखाधड़ी और धांधली रोकने के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है। नई व्यवस्था के तहत 1 अक्टूबर 2025 से रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट में सिर्फ वही यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका अकाउंट आधार वेरिफाईड होगा. यह नियम IRCTC ऐप और वेबसाइट, दोनों पर लागू है. इससे पहले तत्काल बुकिंग (Tatkal) पर रेलवे का यह नियम लागू था.

NPS में सुधार
पेंशन फंड नियामक प्राधिकरण (PFRDA) ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) में बड़ा बदलाव किया है. अब गैर-सरकारी कर्मचारी, कॉर्पोरेट पेशेवर और गिग वर्कर एक ही PRAN नंबर से कई स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इससे निवेशकों को अपनी जोखिम क्षमता के अनुसार रिटायरमेंट प्लानिंग को बेहतर बनाने का विकल्प मिलेगा.

स्पीड पोस्ट में बदलाव
अब पोस्ट ऑफिस की स्पीड पोस्ट सर्विस पर नई टैरिफ आज से लागू हो गई है. अब अधिकांश मामलों में पहले से ज्यादा खर्च करने होंगे. हालांकि कुछ मामलों में कमी भी देखने को मिलेगी. छात्रों को 10% और नए बल्क कस्टमर्स को 5% की छूट भी मिलेगी. 1 अक्टूबर से ही स्पीड पोस्ट सेवाओं में विस्तार भी देखने को मिलेगा. दरअसल पोस्ट ऑफिस ने इसमें सेफ्टी के लिहाज से 6 नए फीचर शामिल किए हैं, जैसे OTP आधारित सुरक्षित डिलीवरी, रियल-टाइम ट्रैकिंग, ऑनलाइन बुकिंग और पेमेंट, SMS नोटिफिकेशन और यूजर रजिस्ट्रेशन.

UPI मनी कलेक्शन फीचर बंद
NPCI ने ऑनलाइन स्कैम रोकने के लिए UPI मनी कलेक्शन रिक्वेस्ट फीचर को बंद करने का फैसला किया था, जो अब 1 अक्टूबर यानी आज से Google Pay, PhonePe जैसे ऐप्स में यह सुविधा नहीं देखने को मिलेगी.

ऑनलाइन गेमिंग के नए नियम
सेफ्टी और ट्रांसपिरेंसी के लिहाल से आज से ऑनलाइन गेमिंग पर नए नियम लागू हुए. इसका उद्देश्य खिलाड़ियों को धोखाधड़ी से बचाना और गेमिंग कंपनियों पर निगरानी बढ़ाना है.

स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दर में बदलाव
पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स जैसे PPF, SSY, NSC, KVP, टाइम डिपॉजिट पर आज से नई दरें लागू होंगी. हालांकि सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. यह लगातार सातवीं तिमाही है जब सरकार ने छोटी बचत योजनाओं के इंटरेस्ट रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. आमतौर पर इसमें हर तीन महीने पर इंटरेस्ट रेट रिवाइज की जाती है.

होम और अन्य लोन की दर में कमी
रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक का आज आखिरी दिन है. आज बैठक में लिये गए फैसलों की घोषणा अब से कुछ ही देर में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर संजय मल्होत्रा करेंगे. संभावना है कि सेंट्रल बैंक फिर से रेपो रेट में कटौती कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो फेस्टिव सीजन में होम लोन, कार लोन पहले की अपेक्षा सस्ते हो सकते हैं.

PF निकासी और मिनिमम पेंशन पर बड़ा फैसला
EPFO की इसी अक्टूबर महीने में एक अहम बैठक होनी है. इस बैठक में PF निकालने और मिनिमम पेंशन बढ़ोतरी को लेकर अहम फैसले होने की उम्मीद है. इसके अलावा EPFO 3.0 नामक नई डिजिटल सेवा भी शुरू हो सकती है.

चेक क्लियरेंस सिस्टम में बदलाव
अक्टूबर 2025 में चेक क्लियरेंस सिस्टम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. 4 अक्टूबर से नए सिस्टम के तहत चेक कुछ ही घंटों में प्रोसेस होकर खाते में क्रेडिट हो जाएंगे, जबकि वर्तमान में इसमें 1-2 दिन का समय लगता है. आरबीआई के नए सिस्टम ‘कंटीन्युअस क्लियरिंग एंड सेटलमेंट’ (CCS)’ के लागू होने के बाद बैंक चेक को स्कैन, प्रेजेंट और पास करेंगे, और यह सारा काम बैंक के कामकाजी घंटों में ही पूरा होगा. इस सुविधा के साथ, लेन-देन और भुगतान प्रक्रिया तेज़ और अधिक पारदर्शी हो जाएगी. इसी क्रम में प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक ICICI बैंक ने भी अपने ग्राहकों को इस सुविधा देने की घोषणा कर दी है, ताकि चेक क्लियरेंस और भुगतान और आसान और त्वरित हो सके।


बैंकों में अक्टूबर में लंबी छुट्टियां


दुर्गा पूजा, महात्मा गांधी जयंती, दशहरा, लक्ष्मी पूजा, करवा चौथ और दीवाली जैसे त्योहारों के कारण अक्टूबर में बैंक छुट्टियों की भरमार रहेगी।

Related posts

Mumbai Pune expressway Fire VIDEO : दर्दनाक हादसा : एक्सप्रेस-वे पर केमिकल से भरा टैंकर पलटने से लगी भीषण आग, सड़क पर जा रहे दो बाइक सवार समेत चार की जिंदा जलकर मौत, देखें वीडियो

admin

भारी बारिश के बाद बाबा अमरनाथ यात्रा तीसरे दिन भी नहीं हो सकी शुरू, घाटी में कई संपर्क मार्ग बंद

admin

VIDEO अलग दिखाई दिया नजारा : राजस्थान के कई शहरों में रेत के बवंडर ने फैलाई दहशत, सड़कों पर धूल का बड़ा गुबार छा गया, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment