युद्ध के बीच रूस और यूक्रेन में वार्ता हुई शुरू, आ सकता है अहम फैसला, विश्व के साथ भारत की भी लगी निगाहें - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 31, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय

युद्ध के बीच रूस और यूक्रेन में वार्ता हुई शुरू, आ सकता है अहम फैसला, विश्व के साथ भारत की भी लगी निगाहें

पांच दिनों से रूस और यूक्रेन के बीच जारी भीषण जंग के बीच कुछ राहत भरी खबर आई है। यूक्रेन और रूस के बीच बेलारूस की सीमा पर बातचीत शुरू हो गई है। जहां इस जंग को रोकने के मामले पर कोई फैसला आ सकता है। अब तक दोनों ओर से सैकड़ों सैनिकों की मौत हो चुकी है। साथ-साथ दर्जनों लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर और टैक नष्ट हो चुके हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार मायखाइलो पोडोलीक ने टेक्सट मैसेज के जरिए न्यूज एजेंसी रॉयटर से यह बात कही। इससे पहले, यूक्रेन के राष्ट्रपति के कार्यालय ने कहा कि वार्ता में यूक्रेन का लक्ष्य तत्काल युद्धविराम और यूक्रेन से रूसी सेना की वापसी है। इस बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस के अबतक 5300 सैनिकों की मौत इस युद्ध में हो चुकी है। बता दें कि मीटिंग को लेकर बेलारूस के विदेश मंत्रालय ने एक फोटो ट्वीट कर इसकी जानकारी है। बेलारूस से बातचीत से पहले यूक्रेन के विदेशमंत्री दिमित्रो कुलेबा ने युद्ध की शुरुआत के बाद बातचीत शुरू होने से पहले कहा, “हम आत्मसमर्पण नहीं करेंगे, हम अपना एक इंच हिस्‍सा भी नहीं छोड़ेंगे। रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन ने कहा, ”मैंने रक्षा मंत्री और रूसी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के प्रमुख को रूसी सेना के निवारक बलों को युद्ध सेवा के एक विशेष मोड में डालने का आदेश देता हूं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिम पर उनके देश के खिलाफ कदम उठाने का आरोप लगाया है।

Related posts

अमेरिका में एक बार फिर फायरिंग में 5 लोगों की मौत,कोलोराडो स्प्रिंग्स शहर में हुई घटना

admin

एशिया कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान को धोकर श्रीलंका बना “नया चैंपियन”

admin

IND vs NZ Final : चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 252 रन का टारगेट दिया

admin

Leave a Comment