पांच दिनों से रूस और यूक्रेन के बीच जारी भीषण जंग के बीच कुछ राहत भरी खबर आई है। यूक्रेन और रूस के बीच बेलारूस की सीमा पर बातचीत शुरू हो गई है। जहां इस जंग को रोकने के मामले पर कोई फैसला आ सकता है। अब तक दोनों ओर से सैकड़ों सैनिकों की मौत हो चुकी है। साथ-साथ दर्जनों लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर और टैक नष्ट हो चुके हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार मायखाइलो पोडोलीक ने टेक्सट मैसेज के जरिए न्यूज एजेंसी रॉयटर से यह बात कही। इससे पहले, यूक्रेन के राष्ट्रपति के कार्यालय ने कहा कि वार्ता में यूक्रेन का लक्ष्य तत्काल युद्धविराम और यूक्रेन से रूसी सेना की वापसी है। इस बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस के अबतक 5300 सैनिकों की मौत इस युद्ध में हो चुकी है। बता दें कि मीटिंग को लेकर बेलारूस के विदेश मंत्रालय ने एक फोटो ट्वीट कर इसकी जानकारी है। बेलारूस से बातचीत से पहले यूक्रेन के विदेशमंत्री दिमित्रो कुलेबा ने युद्ध की शुरुआत के बाद बातचीत शुरू होने से पहले कहा, “हम आत्मसमर्पण नहीं करेंगे, हम अपना एक इंच हिस्सा भी नहीं छोड़ेंगे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा, ”मैंने रक्षा मंत्री और रूसी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के प्रमुख को रूसी सेना के निवारक बलों को युद्ध सेवा के एक विशेष मोड में डालने का आदेश देता हूं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिम पर उनके देश के खिलाफ कदम उठाने का आरोप लगाया है।