बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन अपना मेनिफेस्टो जारी कर चुका है। आज एनडीए अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करना जा रहा है। पटना के होटल मौर्या में सुबह 9.30 बजे जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत NDA के सभी सीनियर नेता मौजूद रहेंगे।
NDA के घोषणा पत्र में सीता रसोई के माध्यम से 10 रुपए में भोजन कराने का एलान किया जा सकता है। इसके अलावा हर अनुमंडल में कला, वाणिज्य, कानून संकाय का कॉलेज खोलने की भी घोषणा हो सकती है। इसमें फ्री छात्रावास की सुविधा रहेगी।
वहीं, हर विधानसभा क्षेत्र में वेटनरी एंबुलेंस का ऐलान किया जा सकता है और हर जिले में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, मरीजों को जेनरिक दवाएं दी जाएंगी।
घोषणापत्र में नियोजित शिक्षक और कर्मचारी को समान काम के लिए समान वेतन का भी ऐलान किया जा सकता है। साथ ही 5 वर्ष में 1 करोड़ लोगों को रोजगार देने की भी घोषणा की जा सकती है।


