(West Bengal new governer @La Ganesan) : शनिवार को भाजपा संसदीय बोर्ड की हुई बैठक में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया था। तभी से पश्चिम बंगाल में नए राज्यपाल को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था। रविवार रात जगदीप धनखड़ ने बंगाल के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। अब केंद्र सरकार की संस्तुति के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मणिपुर राज्यपाल ला गणेशन को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। बता दें कि रविवार शाम को विपक्ष ने भी उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल मार्गरेट अल्वा राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी घोषित की गई हैं।

