'नमो घाट' तैयार, इस शहर में बना पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट, पर्यटकों को मिली सौगात - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 16, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश धर्म/अध्यात्म

‘नमो घाट’ तैयार, इस शहर में बना पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट, पर्यटकों को मिली सौगात

यूपी में धार्मिक नगरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को एक और सौगात मिली है। पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट ‘नमो घाट’ बनकर तैयार हो गया है। ‌ इसी महीने प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे। ‌नमो घाट का सौंदर्य वाराणसी नहीं बल्कि दुनिया भर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। ‌ इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए पीएम मोदी स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे थे। काशी में यह पीएम का दूसरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। वहीं, तीन के बाद अब  75 फीट ऊंचा मेटल का एक और नमस्ते वाला स्कल्पचर लगेगा। लगभग 34 करोड़ की लागत से प्रथम फेज के पुनरुद्धार का काम लगभग समाप्ति की ओर है।

Namo Ghat

इस घाट से जलमार्ग और वायु मार्ग को भी जोड़ा जाएगा। ताकि पर्यटक अन्य शहरों तक जा सके। मां गंगा को प्रणाम करते तीन स्कल्पचर फिलहाल घाट पर बने हैं। दो स्कल्पचर की ऊंचाई करीब 25 फीट और छोटे की 15 फीट है। इस घाट पर वोकल फॉर लोकल भी दिखेगा। यहां पर्यटक सुबह-ए-बनारस का नजारा देख और ,गंगा आरती में शामिल हो सकेंगे, वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकेंगे। सुबह मॉर्निंग वाक, व्यायाम और योग कर सकेंगे, दिव्यांगजन और बुजुर्गों के लिए मां गंगा के चरणों तक रैंप बना है।‌ओपेन थियेटर है, लाइब्रेरी ,बनारसी खान पान के लिए फ़ूड कोर्ट है, मल्टीपर्पज प्लेटफार्म होगा, जहां हेलीकाप्टर उतरने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन हो सकता है। यहां काशी विश्वनाथ धाम सुगम दर्शन का टिकट ले सकते है। जेटी से बोट द्वारा श्री काशी विश्वनाथ धाम जा सकेंगे।गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सीएनजी से चलने वाली नाव के लिए फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन भी खिरकिया घाट पर बना है। खिरकिया घाट से क्रूज़ के जरिए पास के अन्य शहरों का भ्रमण है। वही मल्टीपर्पज़ प्लेटफार्म से एक से अधिक चौपर उड़ान भरकर अन्य धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों तक जा सकती है।

Tourist place

देखें तस्वीरें

Religious place
Beautiful scenes
PM Modi dream project
Varanasi
Facility

Related posts

ज्ञानवापी केस में आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान जारी किए महत्वपूर्ण आदेश

admin

15 अक्तूबर, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की जारी की दूसरी लिस्ट, देखें किसको कहां से मिला टिकट

admin

Leave a Comment