Twitter New chief Elon musk : Twitter के नए मालिक बने मस्क, ट्विटर खरीदते ही एलन ने भारतीय सीईओ पराग अग्रवाल को तत्काल बर्खास्त कर निकाला - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
Recent tech अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

Twitter New chief Elon musk : Twitter के नए मालिक बने मस्क, ट्विटर खरीदते ही एलन ने भारतीय सीईओ पराग अग्रवाल को तत्काल बर्खास्त कर निकाला

(World reachest person Elon musk New Twitter King 👑) इसी साल अप्रैल में दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क सोशल साइट ट्विटर को खरीदने के लिए डील की शुरुआत की थी। लेकिन बाद में एलन मस्क इस डील से मुकर गए थे। एलन मस्क की इस डील को लेकर ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने तंज कसा कहा था। इसी के बाद पराग अग्रवाल एलन मस्क के निशाने पर आ गए थे। कभी हां कभी ना के बीच आखिरकार दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला कंपनी के चेयरमैन एलन मस्क ने गुरुवार को ट्विटर खरीद लिया है। इसके तत्काल बाद मस्क ने टि्वटर के सीईओ पराग अग्रवाल को बर्खास्त कर दिया। ‌ रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर के हेड क्वार्टर से अपना अग्रवाल को बाहर निकाल दिया गया था। उनके साथ दो और ऑफिसर्स- चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नेड सहगल और लीगल अफेयर्स एंड पॉलिसी चीफ विजया गड्डे को भी बर्खास्त कर दिया। मस्क ने इन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी अकाउंट्स की संख्या को लेकर उन्हें और ट्विटर इन्वेस्टर्स को गुमराह करने का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पराग अग्रवाल और नेड सहगल ने कंपनी के सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय को छोड़ दिया है। वहीं मस्क ने ट्विटर से डील की कई वजह बताई हैं। मस्क ने संकेत दिया कि आगे चलकर ट्विटर की एड पॉलिसी में भी बदलाव किया जाएगा। मस्क ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि ट्विटर सबसे बेहतरीन एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म हो, जहां सभी उम्र के यूजर्स फिल्में देख सकें या वीडियो गेम खेल सकें।’मस्क का कहना है कि ज्यादा पैसा कमाने के लिए नहीं, बल्कि इंसानियत की मदद करने लिए ट्विटर से डील की है। 27 अक्टूबर को एलन मस्क ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को स्थित हेडक्वार्टर पहुंचे और एम्प्लॉइज से बात की। इसकी कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की गईं। मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल का बायो भी बदल दिया है। उन्होंने बायो में ‘Chief twit‘ लिख दिया। ट्विटर हेडक्वार्टर में मस्क सिंक लेकर दाखिल हुए। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि। ‘Entering Twitter HQ – let that sink in! एलन मस्क ने 13 अप्रैल को ट्विटर खरीदने का ऐलान किया था. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 54.2 डॉलर प्रति शेयर के रेट से 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था। लेकिन तब स्पैम और फेक अकाउंट्स की वजह से उन्होंने उस डील को ही होल्ड पर रख दिया था। इसके बाद 8 जुलाई को मस्क ने डील तोड़ने का फैसला किया। इसके खिलाफ ट्विटर ने कोर्ट का रुख किया था। लेकिन फिर अक्टूबर महीने की शुरुआत में मस्क ने अपना रुख बदला और फिर से डील को पूरी करने के लिए तैयार हो गए। ट्विटर को खरीदते ही मस्क ने ट्वीट कर लिखा कि “The bird is freed” (पक्षी मुक्त हो गया) ।

Related posts

18 अगस्त, रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

LPG Gas Cylinder Central Government Price Reduced Big Relief राहत : रक्षाबंधन से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में दी बड़ी छूट, कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी, 1 सितंबर से होंगे नए रेट लागू

admin

सियासी हलचल तेज: भाजपा आज कर सकती है बड़ा उलटफेर, जेपी नड्डा अमित शाह की मुलाकात शुरू, पीएम मोदी भी मैसूर से लौट रहे

admin

Leave a Comment