भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में माना जाता है कि अगले पल क्या होने वाला है किसी को नहीं पता। अगर हम बात करें ठीक 24 घंटे पहले मंगलवार, शाम को गुजरात के शहर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच में आईपीएल का मैच खेला गया। आईपीएल के इस फाइनल मुकाबले को देश-दुनिया भर के 30 से 40 करोड़ लोगों ने देखा । आखिर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल का फाइनल मैच जीत लिया। नाम से जाहिर है रॉयल चैलेंजर्स कर्नाटक बेंगलुरु की टीम है। आज बुधवार को विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स टीम के कप्तान पाटीदार ट्रॉफी के साथ बेंगलुरु पहुंचे।
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में यहां पर जीत की खुशी में जश्न आयोजित किया गया जिसमें कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीसी कुमार भी मौजूद थे।

इसके साथ अपनी टीम को बधाई देने के लिए स्टेडियम में हजारों की संख्या में प्रशंसक और लोग उमड़े। लेकिन भीड़ एक बार फिर देश में बेकाबू हो गई और एक बार फिर दुखद हादसा हो गया है।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की विक्ट्री परेड में बुधवार को भगदड़ मच गई। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इन लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार है। यह ऐसे प्रश्न हैं आने वाले कई दिनों तक तलाशी जाएंगे, लेकिन जो मर गए हैं वह कभी लौट के नहीं आएंगे। एक ऐसा दुखद हादसा जो मृतकों के परिवार को गहरा दुख जिंदगी भर के लिए दे गया।

हादसा उस वक्त हुआ जब विधानसभा में टीम का सम्मान हो रहा था। इस दौरान भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा। भगदड़ चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची, यहां पर भी हजारों फैंस मौजूद थे। भगदड़ से पहले ही एक बच्चा बेहोश हो गया था। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा- लाखों की भीड़ मौजूद थी। हम अभी स्थिति को सामान्य करने में जुटे हैं। कितनी मौतें हुईं, अभी यह कन्फर्म नहीं है।
टीम जब एयरपोर्ट पहुंची तब वहां हजारों फैंस मौजूद थे। विधानसभा पहुंचने पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सभी प्लेयर्स का सम्मान किया। इसके बाद चिन्ना स्वामी स्टेडियम में भी कार्यक्रम हुए। RCB ने एक दिन पहले मंगलवार को IPL में अपना पहला टाइटल जीता था। टीम ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराया। इसी के साथ 18वें सीजन में IPL को 8वां चैंपियन मिला।

कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा- राज्य सरकार को इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। जब पूरा देश और कर्नाटक RCB की जीत का जश्न मना रहा था, तब राज्य सरकार ने बिना किसी पूर्व तैयारी के विजय रैली निकालने की जल्दबाजी की, जिससे यह त्रासदी हुई। राज्य सरकार ने कभी पूर्व तैयारियों की परवाह नहीं की। उन्हें प्रचार में अधिक रुचि थी। इसका नतीजा यह हुआ कि 11 से अधिक लोगों की मौत हो गई। कुछ लोग ICU में हैं। मैंने कुछ पीड़ितों से बात की, अंदर कोई पुलिस नहीं थी, कोई एम्बुलेंस सुविधा नहीं थी। CM को मामले को न्यायिक जांच के लिए भेजना चाहिए।कर्नाटक विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा MLC चालावाड़ी नारायणस्वामी ने कहा- यह घटना सरकार की वजह से हुई है। उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि कितने लोग आएंगे, क्या सावधानियां बरतनी होंगी। यह सुरक्षा में चूक है।कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने भगदड़ भी घटना पर कहा- लोग जो RCB की IPL जीत का जश्न देखने वाले थे, उन्हें इस त्रासदी और मौत ने गहरा दुख और सदमा पहुंचाया है। मृतकों और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। गर्व होना चाहिए, लेकिन जीवन से बड़ा नहीं। मैं सभी से अपील करता हूं कि कृपया सुरक्षित रहें।