Nitesh Pandey Passes Away : बॉलीवुड में शोक : जाने-माने एक्टर नीतीश पांडे नहीं रहे, इगतपुरी में शूटिंग के दौरान हुआ निधन, फिल्मों के साथ कई टीवी सीरियल में निभाए शानदार किरदार - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 7, 2025
Daily Lok Manch
Recent मनोरंजन राष्ट्रीय

Nitesh Pandey Passes Away : बॉलीवुड में शोक : जाने-माने एक्टर नीतीश पांडे नहीं रहे, इगतपुरी में शूटिंग के दौरान हुआ निधन, फिल्मों के साथ कई टीवी सीरियल में निभाए शानदार किरदार

Actor Nitesh Pandey Passes Away Mumbai Nashik Igatpuri

फिल्म इंडस्ट्रीज के लिए एक और दुखद खबर है। फिल्मों और टीवी जगत के जाने-माने एक्टर नीतीश पांडे नहीं रहे। अनुपमा’ सीरियल में देविका के पति का किरदार निभाने वाले नीतीश पांडे ने 51 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। 23 मई की रात को नितेश को कार्डिएक अरेस्ट आया था। नीतीश पांडे छोटे पर्दे के काफी जाने-माने चेहरे थे। काफी सालों से वो टीवी पर सक्रिय थे और अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ने पर कामयाब रहे।
फिल्म और टीवी के दुनिया में नीतीश पांडे ने अपने अभिनय की अलग छाप छोड़ी। बताया जा रहा है कि एक्टर का कार्डियक अरेस्ट के कारण शूटिंग के दौरान सेट पर निधन हो गया है। राइटर सिद्धार्थ नागर ने इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने पहले फेसबुक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये खबर सच है। वह किसी इवेंट से लौट रहे थे तभी उनको नितेश पांडे के गुजरने की खबर मिली थी। उन्होंने बताया कि नितेश शूटिंग के लिए नासिक के पास इगतपुरी गए थे। वहां रात के करीब 1:30 बजे उनको कार्डियक अरेस्ट आया। हालांकि उनको अभी ज्यादा जानकारी नहीं कि शव को कब लाया गया और अंतिम संस्कार कब होगा।नितेश पांडे का जन्म 17 जनवरी 1973 को हुआ था। उन्होंने फिल्मों और टीवी की दुनिया में काम किया है।

नितेश पांडे को अनुपमा, कुछ तो लोग कहेंगे, प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा, एक रिश्ता सजेदरी का और अन्य जैसी टेलीविजन श्रृंखलाओं में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। उन्होंने ओम शांति ओम जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है जहां उन्होंने शाहरुख खान के सहायक की भूमिका निभाई थी। उन्होंने भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव अभिनीत बधाई दो में प्रेम सिंह की भूमिका भी निभाई है। इसके अलावा उन्होंने दबंग 2 और मदारी जैसी फिल्मों में भी काम किया है। इतना ही नहीं, अभिनेता अभय, व्हाट द फोक्स और अन्य जैसी कई वेब श्रृंखलाओं का भी हिस्सा रहे हैं।

Related posts

यह रहेंगी आज की प्रमुख खबरें

admin

IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को बनाया कैप्टन

admin

कृषि कानून के बाद ओवैसी भी मोदी सरकार से नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेने की मांग करने लगे

admin

Leave a Comment