Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में 29 जून तक मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट, केदारनाथ धाम यात्रा रोकी गई - Daily Lok Manch Uttarakhand Weather
February 4, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड मौसम

Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में 29 जून तक मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट, केदारनाथ धाम यात्रा रोकी गई

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मानसून सक्रिय हो गया है। पिछले 2 दिनों से इन दोनों राज्यों में कई जगह भारी नुकसान हुआ है। धार्मिक नगरी हरिद्वार में पिछले दिनों भारी बारिश के बाद पूरा शहर जलमग्न नजर आया। ‌ इसके साथ चार धाम यात्रा भी मूसलाधार बारिश में प्रभावित हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 26 जून को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और कई दौर की बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 27 और 28 जून को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में बारिश का येलो अलर्ट है। 29 जून को भी प्रदेश भर में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तराखंड में भारी बारिश से बद्रीनाथ हाईवे बह गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि खराब मौसम की वजह से केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, कोंकण-गोवा, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, तटीय कर्नाटक और केरल में आज और कल दो दिन भारी बारिश हो सकती है।

Related posts

आज सुबह बाबा केदारनाथ धाम में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लगी कतारें, देखें वीडियो

admin

Actress Karishma Kapoor Rishikesh : बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ऋषिकेश की प्राकृतिक सुंदरता में लीन हुईं

admin

Uttrakhand Nikay Chunav : उत्तराखंड में इस बार गणतंत्र दिवस पर “लोकतंत्र उत्सव” भी गूंजेगा

admin

Leave a Comment