मेटा (फेसबुक) इंडिया के हेड अजीत मोहन ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया। मेटा प्लेटफॉर्म्स ने यह घोषणा की है। बताया जाता है कि अजीत मोहन ने एक नए अवसर तलाशने के लिए पद छोड़ा है। अजीत मोहन जनवरी 2019 में प्रबंध निदेशक के रूप में फेसबुक इंडिया में शामिल हुए थे। कंपनी में अजीत मोहन की मौजूदगी में व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम ने भारत में 200 मिलियन से यूजर्स को शामिल किया था जिसे एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा जाता है। मेटा से पहले, अजीत मोहन चार साल तक स्टार इंडिया की वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा हॉटस्टार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं।
मेटा (फेसबुक) इंडिया के प्रबंध निदेशक अजीत मोहन ने दिया इस्तीफा, 3 साल पहले जुड़े थे
next post