ज्ञानस्थली इंटर कॉलेज सुजानगंज के स्थापना दिवस पर मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित - Daily Lok Manch
January 19, 2026
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

ज्ञानस्थली इंटर कॉलेज सुजानगंज के स्थापना दिवस पर मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

सुजानगंज : ज्ञानस्थली इण्टर कॉलेज के 25 वें स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में रविवार को विद्यालय परिवार द्वारा कक्षा में प्रथम आने वाले भैया बहनों को साइकिल चेक एवं पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया । जिसमें कक्षा प्राथमिक में स्मृति पटेल ,रेहान आलम ,निखिल तिवारी, अभय सरोज, अंशिका, मंतशा खान पुष्कर उपाध्याय को ग्यारह सौ रूपए का चेक दिया गया । कक्षा 6 में आयुषी द्विवेदी को साइकिल कक्षा 7 में शिफा खान को साइकिल कक्षा 8 में साक्षी पटेल को साइकिल कक्षा 9 में शिवम पटेल को साइकिल कक्षा 10 में श्रेया उपाध्याय जिन्होंने जिला और प्रदेश में अपना स्थान प्राप्त किया था उनको साइकिल व सुमित गुप्ता को भी साइकिल अंजली पटेल को भी साइकिल सुंदर यादव को भी साइकिल कक्षा 11 में शिवांश उपाध्याय को साइकिल दिया गया कक्षा 12 में रुचि यादव को दिया गया। अध्यक्षता अरविंद पांडे खंड शिक्षा अधिकारी ने किया विशिष्ट अतिथि में भोला नाथ मिश्रा ,लाल बिहारी यादव सदस्य विधान परिषद मुख्य अतिथि पंकज पटेल ,संचालन संतोष द्विवेदी ने किया आभार विद्यालय की प्रधानाचार्य भावना पाठक ने अन्य पंकज मिश्रा संजय तिवारी राम इकबाल यादव मोहसिन हसन पवन तिवारी हजारों बच्चे उपस्थित रहे ।

पंकज मणि तिवारी, जौनपुर

Related posts

यूपी में आज आयोजित लेखपाल परीक्षा पर उठे सवाल, सॉल्वर गैंग ने लगाई सेंध, एसटीएफ ने कई आरोपी अरेस्ट किए

admin

International Yoga day 2023 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : देश भर में दिखाई दिया उत्सव जैसा नजारा, केंद्रीय मंत्रियों के साथ तमाम बड़ी हस्तियों और देशवासियों ने किया योग, सीएम योगी और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अलग अंदाज में लगाए आसन, देखें वीडियो और तस्वीरें

admin

यूपी विधानसभा सदन का बदला स्वरूप, अब विधायक और मंत्री हुए डिजिटल

admin

Leave a Comment