फरुखनगर में 'मेगा जॉब फेयर-2022' का आयोजन किया गया - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 28, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय शिक्षा और रोज़गार

फरुखनगर में ‘मेगा जॉब फेयर-2022’ का आयोजन किया गया



फरुखनगर : वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, फरुखनगर, गुड़गांव के प्रांगण में एक ‘मेगा जॉब फेयर-2022’ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 25 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। दिल्ली विश्वविद्यालय, जीजीएसआईपीयू द्वारका, भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय आदि जैसे विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थान से लगभग 1200 छात्रों ने भाग लिया ।

कॉलेज के रजिस्ट्रार युद्धवीर सिंह 9466676211 ने जानकारी देते हुए बताया कि बजाज मोटर्स, जस्ट डायल, टेक महिंद्रा, एक्सक्रिनो, सीक्वेंट टेक्नोलॉजीज, ब्रेन मेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड आदि जैसे विभिन्न बहुराष्ट्रीय और राष्ट्रीय ब्रांडों ने भाग लिया । उन्होंने हमारे छात्रों को कई पदों की पेशकश की। हमें विभिन्न कंपनियों में अच्छे प्रोफाइल और वेतनमान के साथ 300+ चयन मिले। उन्होंने कई छात्रों को वजीफा के साथ इंटर्नशिप भी प्रदान की।

वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री कुंवर निशांत सिंह जी ने कहा कि कोविड के बाद यह वास्तव में उन छात्रों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए आवश्यक है जो पाठ्यक्रम को पूरा कर रहे हैं या अंतिम चरण में हैं ।

इस अवसर पर निदेशक ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) आर.के. कौशिश, डॉ. अजय कुमार डागर (प्राचार्य), श्री कमल शर्मा, सहायक निदेशक (प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट), सभी विभाग समन्वयक- सुश्री मोनिका सैनी, डॉ. शमता
चुग, डॉ. नेहा तोमर डॉ. सिम्मी मदान, सुश्री अंजलि सहायक प्रोफेसर सीएसई उपस्थित थे।

Related posts

OMG VIDEO Virat-Ishaan Bhangra dance : इंडिया ने आज बांग्लादेश को कराया ताकत का एहसास, “तूफानी डबल सेंचुरी” लगाने के बाद मैदान में ईशान किशन ने विराट कोहली के साथ जमकर किया “भंगड़ा डांस”, बांग्लादेशी खिलाड़ी देखते रहे, देखें वीडियो

admin

मोदी सरकार की नई पहल, सरकारी योजनाओं और कामकाज में सुधार के लिए मंत्रियों के बनाए आठ ग्रुप

admin

बड़ी खबर : गृहमंत्री अमित शाह के एक “फोन” के बाद ओमप्रकाश राजभर ने दिया अखिलेश यादव को बड़ा झटका

admin

Leave a Comment