Greater Noida Galaxy Apartment Fire : ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से कूदे लोग, देखें वीडियो  - Daily Lok Manch Greater Noida Galaxy Apartment Fire
July 3, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Greater Noida Galaxy Apartment Fire : ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से कूदे लोग, देखें वीडियो 

Greater Noida Galaxy Apartment Fire

एनसीआर के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के गैलेक्सी प्लाजा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में अचानक आग लग गई। ऐसे में 3 लोग अपनी जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल का शीशा तोड़ बाहर आ गए। कुछ देर लटकने के बाद जब मदद नहीं मिली तो तीनों कूद गए। माना जा रहा है कि यह आग लगने का हादसा बिजली के तारों में भारी शॉर्ट सर्किट के चलते ही यह इतनी भीषण आग लगी है। हादसे की जगह से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें लोग कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान बचाते दिख रहे हैं। वहीं कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का कांच तोड़कर तीसरी मंजिल से कूदते नजर आ रहे हैं। 

Greater Noida Galaxy Apartment Fire

बताया जा रहा है कि जान बचाने के लिए कुछ लोग मॉल की तीसरी मंजिल से कूद रहे थे। इस दौरान कई दौरान अभी-भी कॉम्प्लेक्स के अंदर बचे हैं, जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है और दमकल विभाग की गाड़ियां भी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच चुकी हैं।

गैलेक्सी प्लाजा में आग लगने के बाद अचानक एक शख्स जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से कूद गया, जिसके चलते उसकी रीढ़ की हड्डी में काफी चोट आई है। वहीं दो अन्य लोगों की भी तस्वीरें सामने आईं जो कि बिल्डिंग के बाहर तीसरी मंजिल पर लटके नजर आ रहे थे। हालांकि अधिकारी इस आग की वजह शॉर्ट सर्किट को ही बता रहे हैं, दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझान के काम में जुटी हुई है। आग लगने की वजहों को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन अभी भी आग लगने की असल वजह का पता नहीं लगा है।

Related posts

𝗩𝗶𝗰𝘁𝗼𝗿𝘆 𝗶𝗻 𝗡𝗮𝗴𝗽𝘂𝗿 टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी 132 रनों से हराया, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा रहे जीत के नायक

admin

PM Modi Tribute Former PM Atal Bihari Vajpayee 5th Death Anniversary : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी समेत तमाम भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

admin

Amitabh Bachchan turns 80, special screening of his iconic films held in Mumbai

Amitabhbachchan #BigB #AmitabhBachchanBirthday #Bachchan #bollywood #AmitabhBachchanTurns80

admin

Leave a Comment