Maruti Suzuki New Lifestyle SUV Jimny Launched : लाइफस्टाइल कार : महिंद्रा की थार को टक्कर देने के लिए मारुति ने दमदार लुक में लॉन्च की "एसयूवी जिम्नी", 30 हजार से ज्यादा बुकिंग्स भी हो गई, कंपनी ने कीमत का भी किया खुलासा, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 15, 2026
Daily Lok Manch
Recent tech राष्ट्रीय

Maruti Suzuki New Lifestyle SUV Jimny Launched : लाइफस्टाइल कार : महिंद्रा की थार को टक्कर देने के लिए मारुति ने दमदार लुक में लॉन्च की “एसयूवी जिम्नी”, 30 हजार से ज्यादा बुकिंग्स भी हो गई, कंपनी ने कीमत का भी किया खुलासा, देखें वीडियो

Maruti Suzuki new lifestyle SUV Jimny launched

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति ने आज भारतीय बाजार में अपनी एसयूवी जिम्नी को लॉन्च कर दिया है। एसयूवी जिम्नी नई लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती है। इसी के साथ मारुति जिम्नी की डिलीवरी भी आज से शुरू हो चुकी है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 से ही जिम्नी के लिए बुकिंग शुरू कर दी थी और अब तक नई जिम्नी के लिए 30 हजार से ज्यादा बुकिंग्स मारुति सुजुकी ने हासिल कर ली हैं। जानकारी के अनुसार जून के मध्य से जिम्नी की डिलीवरी ग्राहकों को मिलना शुरू हो जाएगी। Maruti Suzuki ने भारत में Jimny एसयूवी को 12.74 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। कार का टॉप वेरिएंट 15.05 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है। मारुति सुजुकी जिम्नी की मेन राइवल महिंद्रा #Thar एसयूवी है। ऑटो एक्सपो-2023 के दौरान 12 जनवरी को मारुति ने जिम्नी को पहली बार इंडियन मार्केट में 7 कलर्स और अल्फा-जीटा 2 वैरिएंट्स के साथ पेश किया था।

मारुति सुजुकी जिम्नी के साथ खूब सारे फीचर्स दिए गए हैं जिनमें ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप्स, 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रोप्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री एंड गो, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे कई अन्य फीचर्स शामिल हैं। सेफ्टी पर नजर डालें तो सामान्य रूप से 6 एयरबैग्स, ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट एसयूवी को मिले हैं। कंपनी ने जिम्नी को 7 रंगों में पेश किया है जिनमें से दो डुअल-टोन हैं। बता दें कि 5 दरवाजों वाली जिम्नी अब भी 4-सीटर ही है। मारुति सुजुकी जिम्नी के साथ 1.5-लीटर चार-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 105 एचपी ताकत और 134 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है। मारुति का दावा है कि मैनुअल वेरिएंट में जिम्नी का माइलेज 16.94 किमी/लीटर है, वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट 16.39 किमी/लीटर माइलेज देता है। भारत में इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से शुरू हो चुका है।

Maruti Suzuki new lifestyle SUV Jimny launched

Zeta MT – 12.74 लाख रुपये
Zeta AT – 13.94 लाख रुपये
Alpha MT – 13.69 लाख रुपये
Alpha AT – 14.89 लाख रुपये
Alpha MT (Dual Tone) – 13.85 लाख रुपये
Alpha AT (Dual Tone) – 15.05 लाख रुपये
इंजन और परफॉर्मेंस:

इस SUV में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का K-सीरीज नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 103 bhp की दमदार पावर और 134 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Related posts

पीएम मोदी ने लड़ाकू विमान तेजस से भरी उड़ान

admin

Constitution Club Election कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव में राजीव प्रताप की जीत, भाजपा नेता संजीव बाल्यान हारे

admin

Himachal Pradesh assembly election BJP : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने छह और उम्मीदवारों की जारी की दूसरी सूची, देखें किसको कहां से मिला टिकट

admin

Leave a Comment