उत्तराखंड की धर्मिक नगरी हरिद्वार में आज 4 दिसंबर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की मौजूदगी में हरिद्वार के सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। इस मौके पर सीएम धामी ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों का स्वागत किया । इस कार्यक्रम के बाद सीएम धामी ने स्वयं सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, आज @BJP4UK कार्यालय, देहरादून में डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर हरिद्वार से कांग्रेस एवं बसपा के कई प्रदेश स्तरीय नेताओं एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।