उत्तराखंड धार्मिक पर्यटन स्थल के साथ प्राकृतिक संपदाओं से भी खूब भरा हुआ है। यहां आयुर्वेद दवाओं के साथ लीची, आम, शहद और राजमा बड़े पैमाने पर निर्यात किया जाता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसी कड़ी में उत्तराखंड में उत्पादित वस्तुओं को विदेशों में पहचान दिलाने के लिए नई पहल की है। मुख्यमंत्री धामी ने एपिडा के माध्यम से उत्तराखंड में उत्पादित आम, शहद और राजमा के अंतरराष्ट्रीय बाजार में निर्यात के लिए भेजे जा रहे वाहनों का फ्लैग आफ किया। इसके तहत आम दुबई तो शहद और राजमा अमेरिका भेजा गया है। 1.5 टन आम, 28 टन राजमा एवं 80 टन शहद का अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए निर्यात किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपिडा) के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए राज्य के जो उत्पाद भेजे जा रहे हैं, यह सराहनीय पहल है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों की अंतरराष्ट्रीय मार्केटिंग के लिए गुणात्मक वृद्धि होगी। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करके दी है। सीएम धामी ने ट्वीट में लिखा, आज मुख्यमंत्री आवास में @APEDADOC के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्य में उत्पादित आम की प्रथम खेप (1.5 टन), शहद (80 टन) एवं राजमा (28 टन) का अंतर्राष्ट्रीय बाजार में निर्यात हेतु भेजे जा रहे वाहन का फ्लैग ऑफ किया। हमारे स्थानीय उत्पादों को एक नई पहचान और अच्छा बाजार मिले उस दिशा में यह कदम अत्यंत सराहनीय है। इस अवसर पर मेरे साथ कृषि मंत्री श्री गणेश जोशी जी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
next post