Congress president election : कांग्रेस के नए कप्तान बने मलिकार्जुन, थरूर को भारी अंतर से हराया, पद संभालते ही हिमाचल, गुजरात चुनाव खड़गे का होगा पहला "एग्जाम" - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 13, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Congress president election : कांग्रेस के नए कप्तान बने मलिकार्जुन, थरूर को भारी अंतर से हराया, पद संभालते ही हिमाचल, गुजरात चुनाव खड़गे का होगा पहला “एग्जाम”

देश की सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी को आज आखिरकार नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है। मल्लिकार्जुन खड़गे अब कांग्रेस के नए कप्तान होंगे। ‌ मल्लिकार्जुन ने चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी शशि थरूर को भारी अंतर से हरा दिया है। ‌ मल्लिकार्जुन ऐसे समय कांग्रेस के अध्यक्ष बने हैं जब हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में खड़गे के पास इन दोनों राज्यों में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन करने और पार्टी में और संगठन को एकजुट करने की भी बड़ी चुनौती होगी। हालांकि राहुल गांधी ने नतीजों से पहले ही मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत तय कर दी थी। राहुल गांधी ने बता दिया था कि पार्टी का नया अध्यक्ष कौन होगा। भारत जोड़ो यात्रा पर निकले आंध्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल ने कहा था कि अब मेरा रोल भी खड़गे जी ही तय करेंगे। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए आज राजधानी दिल्ली के कांग्रेस दफ्तर में वोटों की गिनती 10:00 बजे शुरू हुई। ‌मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को करीब सात हजार वोट से हरा दिया है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, खड़गे को 7 हजार 897 वोट मिले। वहीं, शशि थरूर को एक हजार 72 वोट ही मिल सके। 416 वोट अमान्य कर दिए गए। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को हुई वोटिंग में कुल 9385 डेलिगेट्स ने वोट डाले थे। कांग्रेस को 24 साल बाद गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मिला। इससे पहले सीताराम केसरी गैर गांधी अध्यक्ष रहे थे। मल्लिकार्जुन की जीत के बाद मतगणना एजेंट गौरव गोगोई ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक पल है। हमें गर्व है कि इतने लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराया गया है। हम सोनिया गांधी के प्रति भी आभार महसूस करते हैं जिन्होंने मुश्किल समय में पार्टी की कमान संभाली। वोटिंग की गिनती की प्रक्रिया के बीच शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा, मैं धन्यवाद करता हूं उन सभी का जिन्होंने इसे एक ऐतिहासिक ईवेंट बनाया। काउंटिंग के दौरान थरूर के चीफ इलेक्शन कैंपेनर सलमान सोज ने उत्तर प्रदेश, पंजाब और तेलंगाना में वोटिंग से पहले, पोलिंग के दौरान और मतदान के बाद गड़बड़ियों का आरोप लगाया। सोज ने कहा कि हमने इस बारे में पार्टी के चुनाव प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री को बता दिया है।

Related posts

खराब मौसम और बारिश की वजह से गृह मंत्री अमित शाह रैली में नहीं जा सके, मोबाइल से ही किया संबोधित

admin

प्रयागराज के महाकुंभ में एक बार फिर टेंट में लगी आग, बड़ा हादसा टला 

admin

Alibaba founder Jack ma return 1 year : चीनी कंपनी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा आखिरकार अपने वतन लौटे, सरकार की आलोचना करने के बाद छोड़ दिया था देश

admin

Leave a Comment