उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 19 IAS और 11 PCS अधिकारियों के तबादले, देखें किसको कहां मिली नई तैनाती - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 19, 2026
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 19 IAS और 11 PCS अधिकारियों के तबादले, देखें किसको कहां मिली नई तैनाती

उत्तराखंड सरकार ने शनिवार को व्यापक प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 19 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और 11 प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में कई महत्वपूर्ण विभागों और पदों के दायित्वों में बदलाव किया गया है।
मुख्य सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम से आवास एवं हाउसिंग तथा उत्तराखंड हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुख्य प्रशासक का प्रभार हटा लिया गया है। अब वे केवल ऊर्जा, वैकल्पिक ऊर्जा, योजना विभाग, हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना के सीईओ और उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी संभालेंगी।


आर. राजेश कुमार को हाउसिंग सचिव, राज्य संपत्ति, कमिश्नर हाउसिंग और उत्तराखंड हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुख्य प्रशासक का दायित्व सौंपा गया है। दीपेंद्र कुमार चौधरी से सचिवालय प्रशासन, आयुष और आयुष शिक्षा का प्रभार हटा दिया गया है।
विनोद कुमार सुमन को सचिव सामान्य प्रशासन और परियोजना निदेशक, उत्तराखंड डिजास्टर प्रिपेयरनेस एंड रेसिलियंस प्रोजेक्ट के पद से मुक्त किया गया है। उनके ये दायित्व, साथ ही खाद्य सचिव, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा कमिश्नर खाद्य का चार्ज आनंद स्वरूप को दिया गया है।


सचिवालय प्रशासन और पेयजल विभाग की जिम्मेदारी रणवीर सिंह चौहान को सौंपी गई है, जबकि आयुष और आयुष शिक्षा का दायित्व रंजना राजगुरु को दिया गया है। योजना विभाग का चार्ज देवकृष्ण तिवारी को और सामान्य प्रशासन विभाग का प्रभार राजेंद्र कुमार को सौंपा गया है।
उद्योग विभाग के अतिरिक्त सचिव और गवर्नमेंट प्रिंटिंग प्रेस रुड़की के निदेशक का दायित्व उमेश नारायण पांडे से हटा लिया गया है। वहीं आयुष, डेयरी डेवलपमेंट, मुख्य सचिव के स्टाफ अधिकारी और अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे को निर्वाचन विभाग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।


सीडीओ नैनीताल अनामिका को फिलहाल कोई नई तैनाती नहीं दी गई है। अतिरिक्त निदेशक शहरी विकास और अतिरिक्त नगर आयुक्त एमसीडी का प्रभार प्रविन कुमार को सौंपा गया है।

Related posts

जीत से गदगद: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निकाला विजय जुलूस

admin

प्रधानमंत्री मोदी की रैली से पहले एक बार फिर सीएम धामी ने देहरादून के परेड मैदान जाकर परखीं व्यवस्था

admin

Uttarakhand सीएम धामी ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र से प्रदेशभर में हुई अतिवृष्टि की समीक्षा करने के बाद मसूरी रोड और किमाड़ी क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण

admin

Leave a Comment